----------
देवास। राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा पटना ,बिहार सरकार के सहकारिता विभाग में अल्पविराम का दिनांक 8 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर तक सत्र आयोजित किया जा रहा है ,जिसमे बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के एसीएस, श्री दीपक सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के पीएस ,श्री बैद्यनाथ यादव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पीएस ,श्री सिंह की उपस्थिति में सहकारिता के अधिकारियों के साथ,राज्य आनंद संस्थान के सीईओ श्री अर्गल के साथ देवास से डॉ समीरा नईम कटनी से, श्रीअनिल व भोपाल से मुकेश करुआ द्वारा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।

Comments
Post a Comment