बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
भारत विकास परिषद का उत्तर मध्य भारत क्षेत्र वन का ( n. c. r .1) का क्षेत्रीय अधिवेशन हरिद्वार में दिनांक 16.17 दिसंबर को स्थानीय ऋषिकुल विश्वविद्यालय आयुर्वेद कॉलेज प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है!! अधिवेशन के संबंध में जिला प्रभारी पीलीभीत डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि भारत विकास परिषद का प्रितवर्ष अधिवेशन होता है पिछली वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में राजस्थान में संपन्न हुआ था ,इस वर्ष क्षेत्रीय अधिवेशन हरिद्वार में उत्तराखंड प्रांत के आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है,, आपने बताया कि पीलीभीत शाखा से अधिवेशन में शाखा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ,शाखा सचिव सुधीर कुमार सिंह, जिला प्रभारी सचिव जिला विनोद कुमार गुप्ता, प्रभारी सेवा डॉ विजय कुमार सिंह, प्रान्त पर्यावरण संयोजक श्री अनिल में मेंनी ,प्रांतीय गुरु वंदन छात्रअभिनन्दन संयोजक श्री रवि देव शर्मा ,जिला महिला संयोजका डॉक्टर अनूरीता सक्सेना ,महिला उप संयोजक अलका सिंह ।।सभी सदस्य जिला प्रभारी डॉ, अनिल सक्सेना के नेतृत्व में 8 सदस्ययो का प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में 15 की रात्रि प्रस्थान कर 16 .17 दिसंबर को अधिवेशन में भाग लेकर 18 को पीलीभीत वापस आएगा ।अधिवेशन में दो बिंदुओ पर खास पर चर्चा होने में आ रही है,, नंबर (1 )भारत विकास परिषद के संस्कार कार्यक्रमों का जिसमें राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु बंधन छात्रअभिनंदन कार्यक्रम आता है,, को कैसे अत्यधिक प्रभावी बनाया जाए ।।नंबर (२) भारत विकास परिषद की शाखा की सक्रियता को अत्यधिक प्रभावी कैसे बनाया जाए।। उपरोक्त दोनों विषय पर एक-एक प्रांतीय अधिकारी को बोलने का मौका दिया जा रहा है हर्ष का विषय है की रोहिलखंड पूर्वी प्रांत से डॉक्टर अनिल सक्सेना प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार शाखा के सक्रियता के संबंध में क्षेत्रीय सम्मेलन में इस पर परिचर्चा में प्रांत की ओर से भाग लेंगे।। अधिवेशन मेंजाने वाले सदस्यों के लिए शाखा संरक्षक डॉक्टर एसपीएस संधू, राकेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संजय जिंदल, ड।.प्रणब शास्त्री, डॉक्टर विनय गुप्ता,श्री संजय बंसल ,अनीता तिवारी आदि सभी परिषद साथियों ने शुभकामनाएं दिए!!

Comments
Post a Comment