Skip to main content

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

 बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट


भारत विकास परिषद का उत्तर मध्य भारत क्षेत्र वन का (  n. c. r .1) का क्षेत्रीय अधिवेशन हरिद्वार में दिनांक 16.17 दिसंबर को स्थानीय ऋषिकुल विश्वविद्यालय आयुर्वेद कॉलेज प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है!! अधिवेशन के संबंध में जिला प्रभारी पीलीभीत डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि भारत विकास परिषद का प्रितवर्ष अधिवेशन होता है पिछली वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में राजस्थान में संपन्न हुआ था ,इस वर्ष क्षेत्रीय अधिवेशन हरिद्वार में उत्तराखंड प्रांत के आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है,, आपने बताया कि पीलीभीत शाखा से अधिवेशन में शाखा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ,शाखा सचिव सुधीर कुमार सिंह, जिला प्रभारी सचिव जिला विनोद कुमार गुप्ता, प्रभारी सेवा डॉ विजय कुमार सिंह, प्रान्त पर्यावरण संयोजक श्री अनिल में मेंनी ,प्रांतीय गुरु वंदन छात्रअभिनन्दन संयोजक श्री रवि देव शर्मा ,जिला महिला संयोजका डॉक्टर अनूरीता सक्सेना ,महिला उप संयोजक अलका सिंह ।।सभी सदस्य जिला प्रभारी डॉ, अनिल सक्सेना के नेतृत्व में  8 सदस्ययो का प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में 15 की रात्रि प्रस्थान कर 16 .17 दिसंबर को अधिवेशन में भाग लेकर 18 को पीलीभीत वापस आएगा ।अधिवेशन में दो बिंदुओ पर खास पर चर्चा होने में आ रही है,, नंबर (1 )भारत विकास परिषद के संस्कार कार्यक्रमों का जिसमें राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु बंधन छात्रअभिनंदन  कार्यक्रम आता है,, को कैसे अत्यधिक प्रभावी बनाया जाए ।।नंबर (२) भारत विकास परिषद की शाखा की सक्रियता को अत्यधिक प्रभावी  कैसे बनाया जाए।। उपरोक्त दोनों विषय पर एक-एक प्रांतीय अधिकारी को बोलने का मौका दिया जा रहा है हर्ष का विषय है की रोहिलखंड पूर्वी प्रांत से डॉक्टर अनिल सक्सेना प्रांतीय  उपाध्यक्ष संस्कार शाखा के सक्रियता के संबंध में क्षेत्रीय सम्मेलन में इस पर परिचर्चा में प्रांत की ओर से भाग लेंगे।। अधिवेशन मेंजाने वाले  सदस्यों के लिए शाखा संरक्षक डॉक्टर एसपीएस संधू, राकेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संजय जिंदल, ड।.प्रणब शास्त्री, डॉक्टर विनय गुप्ता,श्री संजय बंसल ,अनीता तिवारी आदि  सभी परिषद साथियों ने शुभकामनाएं दिए!!

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes