पूरन चंद वर्मा को आगरा रत्न के अवार्ड से 7 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा
स्वर्णकार समाज के सच्चे सेवक को स्वर्णकार समाज ने आज तक सम्मानित नहीं किया मगर आगरा की विख्यात बहुत पुरानी संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा तारीख 7 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा भरे मंच पर आगरा की महान हस्तियों के सामने ऐसे समाजसेवक को मैं हृदय से नमन करता हूं तथा स्वर्ण का समाज से वेदना व्यक्त करता हूं कि अपने ऐसे सच्चे समाज सेवक को एक बार भी अपने स्वर्णकार समाज के मंच पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित नहीं किया जब कि इसने सदा हर सामाजिक बंधूओं की हर समस्या का निदान करने की हर घर कोशिश की और निदान किया मगर घर की मुर्गी दाल बराबर दीखी प्रभु ऐसे समाजसेवी की प्रगति का मार्ग और प्रसस्त हो और यह इनकी कीर्ति दूर-दूर तक फैले ऐसी मेरी ओर से हार्दिक बधाई के साथ शुभ मंगल कामना है धन्यवाद सहित आपका अपना

Comments
Post a Comment