पत्नी ने बोला कि मैं ससुराल चली जाऊंगी और लोक अदालत के जरिए गृहस्ती बस गई आशियाने में आई बहार
बागली। एक वर्ष से अलग अलग रह रहे आदिवासी दंपत्ति अपने बच्चों के खातिर एक हो गए
पति ने बोला मैं शराब नहीं पियूंगा
पत्नी बोली तो मैं ससुराल चली जाऊंगी।
ग्राम तिवड़िया की रीना पिता लालू द्वारा अपने बच्चों दिलीप और संदीप के लिए एवं अपने भरण पोषण के लिए बागली न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश किया था। नेशनल लोक अदालत
मैं पति-पत्नी के बीच में राजीनामा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राकेश जाटव वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष, मुकेश गुर्जर, ग्राम वासी त्रिलोक सिंह की समझाइश पर हुआ। रीना के पति राजू पिता रामा बारेला ग्राम पानी गांव ने कहा कि मैं नशा नहीं करूंगा, खाटी नहीं पियूंगा,
दुबारा नहीं लूंगा। पत्नी रीना ने कहा कि यदि ऐसा है तो मैं ससुराल चली जाऊंगी बार-बार मायके नहीं जाऊंगी। दोनों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए और उन्हें शिक्षित करने के लिए
वे एक हो गए हैं। गृहस्थी बस जाने की खुशी में रीना और राजू ने एक दूसरे का स्वागत पुष्प हारो से किया। अपर सत्र न्यायाधीश
श्री चंद्र किशोर बारपेटे, न्यायाधीश श्री राकेश जाटव
न्यायाधीश वीणा अग्निहोत्री द्वारा
बारेला दंपति को बधाई देते हुए
उन्हें पौधे प्रदान किये। इस अवसर पर सहयोगी अधिवक्ता कुणाल चौधरी शेखर मराठा अमन कुरैशी पूर्व अध्यक्ष कैलाश
पटेल उपस्थित थे।
किसी के बहकाने में आकर अपना आधार कार्ड, और कोई भी जानकारी नहीं दे
अपर सत्र न्यायाधीश श्री बारपेटे
बागली। ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल ठगी और जलसाजी की घटनाएं बहुत हो रही है। बैंक खातों के नाम पर ठगी करने वाले सोना चांदी की रकमों को चमकाने, उजाला करने के नाम पर जालसाजी करने वाले लोग आते हैं उनसे सावधान रहें।
उनकी बातों में नहीं आए। ऐसे लोगों के खिलाफ 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित करें।
कई लोग खेतों में टावर लगाने के नाम पर आपसे अकाउंट में पैसे डलवा देते हैं ऐसे लोगों से आपको बचना चाहिए। और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहिए।
यह बात नेशनल लोक अदालत में
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए
अपर जिला व सत्र न्यायाधीश
चंद्र किशोर बारपेटे ने कही।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का युग है। अपने अधिकारों एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी रखें।
बागली के तीनों न्यायालय में 75
प्रकरणों का निराकरण हुआ
न्यायाधीश श्री बारपेटे के न्यायालय में बिजली चोरी के 10 मामलों का निराकरण हुआ जिसमें 121614 रुपए। मोटर व्हीकल एक्ट के चार मामलों में 17 लाख₹25000 रुपए।
बजावरी के दो प्रकरणों में
22600 रूपों की वसूली हुई।
साथ ही चार प्रकरणों में दंपतियों के बीच में सुलह हुई।
न्यायाधीश श्री राकेश जाटव के न्यायालय में फौजदारी और चेक बाउंस के 18 मामले, भरण पोषण के साथ मामले सिविल के दो प्रकरणों का निराकरण हुआ।
न्यायाधीश श्रीमती वीणा अग्निहोत्री के न्यायालय में पांच फौजदारी, 11 चेक बाउंस के
भरण पोषण और सिविल के दो प्रकरणों का निराकरण हुआ
14 लाख 64 370 रुपए की वसूली की गई।
तलाक तलाक में हुआ मिलन
अपर जिला न्यायाधीश श्री बारपेटे के न्यायालय में न्यायाधीश श्री बारपेटे न्यायाधीश श्रीमती वीणा अग्निहोत्री अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता, सोनम गुप्ता के प्रयासों से तलाक के केस में
पति-पत्नी के बीच में विवाह विच्छेद के बजाय मिलन हुआ।
ग्राम पालखा निवासी पूजा बैरागी
एवं देवास निवासी संजय बैरागी के बीच में पुनः मिलन हुआ
याचिका प्रस्तुत करते समय पूजा गर्भवती थी इसलिए होने वाले संतान के बेहतर भविष्य को ध्यान रखते हुए समझाइश हुई।
महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के राजीनामा के निराकरण में
अधिवक्ता चंदन नटेरिया एवं
ग्राम अंबाबनी के सरपंच
विरामसिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Comments
Post a Comment