एसएस फ्रेंड्स फाउंडेशन ने बढ़ती ठंड में जरूरतमंदो के लिए निशुल्क ऑटो सेवा राहत रथ का किया शुभारंभ
राहत रथ शुभारम्भ के पहले दिन स्माजसेवियों ने जरूरतमंदों में बाटा कंबल
वरिष्ठ संवाददाता- बीपीमिश्र
गोरखपुर। एसएस फ्रेंड्स फाउंडेशन व समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संयोजक अमबुज मिश्रा के संचालन में बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों के लिए समर्पित निशुल्क ऑटो अभियान राहत रथ का शुभारंभ गोलघर काली मंदिर से अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ गौरव पांडे व नवल किशोर नथनी कुलदीप पाण्डेय रहे।
राहत रथ के शुभारंभ के पहले दिन ठंड से बचाव हेतु 50 से अधिक जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया।समाजसेवी निखिल गुप्ता ने बताया कि, समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य से प्रत्येक वर्ष हमारी टीम के माध्यम से निशुल्क आटो अभियान राहत रथ शहर में 1 माह के लिए चलाया जाता है।जिसके तहत हम लोग फुटपाथ पर शो रहे लोगों को जागरूक करके रैन बसेरा या सुरक्षित स्थान तक पहुंचाते हैं साथ ही साथ बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों के बीच समय-समय पर कंबल, गर्म कपड़े, भोजन एवं अलाव की भी व्यवस्था करते रहते हैं।इस मुहिम के माध्यम से हमारा प्रयास रहता है कि, कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सो कर अपने जान को जोखिम में ना डालें या कोई भी जरूरतमंद इस ठंड में कंबल,गर्म कपड़े, या भोजन से वंचित ना रहे।निखिल ने यह भी कहा की, दुनिया में जिसका कोई नहीं होता उनके लिए हम जैसे जिम्मेदार नागरिक को बढ़-चढ़कर आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों के लिए उनके चेहरे की मुस्कान बनना चाहिए।इस अवसर पर अंबुज कुमार मिश्रा,कुलदीप पाण्डेय, नवल किशोर नथनी,रमेश पाण्डेय, पंडित राजेश मिश्रा, नीतेश गोरखपुरिया, विश्वजीत भारती, सूर्यासंश मिश्रा वंशिका गुप्ता आदि लोग सम्मलित रहे।

Comments
Post a Comment