विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे भोपाल विधानसभा लोकतंत्र के पावन मंदिर को नमन कर विधानसभा के मुख्य सचिव से की शिष्टाचार भेंट
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर पहुचे भोपाल विधानसभा लोकतंत्र के पावन मंदिर को नमन कर विधानसभा के मुख्य सचिव से की शिष्टाचार भेंट
आष्टा विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज भोपाल विधानसभा पहुच कर मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री से शिष्टाचार भेंट कर मुलाकात की ।
करीब 20 वर्ष से एक लक्ष्य,एक ध्येय को लेकर संघर्ष करने वाले गोपालसिंह इंजीनियर की कठोर तपस्या इस बार पूरी हुई और वे आष्टा के विधायक भाजपा से चुने गये। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज आष्टा विधायक के रूप में गोपालसिंह इंजीनियर विधानसभा पहुचे। सबसे पहले आज उन्होंने मप्र विधानसभा में प्रवेश की सीढ़ियों पर कदम रख कर लोकतंत्र के पावन पवित्र मन्दिर को नतमस्तक दंडवत प्रणाम किया और दोनों हाथ जोड़ कर विधानसभा में प्रवेश किया । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का प्रण था कि वो जब भी विधानसभा जायेंगे तो एक विधायक के रूप में ही जायेंगे। गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की इस संकल्प को पूर्ण होने में करीब 20 वर्ष का लंबा संघर्ष मय इंतजार किया । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के देवतुलय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभी मतदाताओं ने मेरे संकल्प को पूर्ण करने में जो आशीर्वाद,सहयोग किया उसके लिये में सभी के सामने नतमस्तक हु।
16वीं विधानसभा के गठन के उप लक्ष्य पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मध्य प्रदेश विधानसभा में अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रपत्रों के साथ पहुचे,विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप जी से भेंट की उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Comments
Post a Comment