आरएसएसएफ़ इंडिया प्रमुख चांदनी शाहबानो ने दिया एकजुटता का संदेश, बोली-कट्टरपंथी जमात अपने अंतिम दिन में
आरएसएसएफ़ इंडिया प्रमुख चांदनी शाहबानो ने दिया एकजुटता का संदेश, बोली-कट्टरपंथी जमात अपने अंतिम दिन में
लखनऊ: राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ( आरएसएसएफ़ इंडिया ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चांदनी शाहबानो ने कहा कि कट्टरता और कट्टरपंथी से किसी भी समाज का फायदा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिस जमात को कट्टरता पसंद है, वर्तमान में वह अपने अंतिम दिन गिन रहा है. कट्टरता से किसी का भला नहीं होता है. हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए. यहि सूफ़ीसन्त शाह मलंग फ़क़ीरों की असल पहचान है। इसके लिए सभी फ़िरकों को एक साथ लाना और मानवता की सेवा करना जरूरी है. उन्होंने ने कहा कि हम फकीर समाज के लोगों को सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय, पंथ, मजहब को एक साथ लाने और मानवता की रक्षा करने की वकालत करने चाहिए.

Comments
Post a Comment