गोरखपुर।विश्व हिंदू महासंघ व उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन की ओर से काली मंदिर गोलघर पर अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ की जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधाकांत वर्मा ने कहा कि 480 वर्ष के बाद भगवान श्री राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे। यह बड़ी हर्ष की बात है। भगवान राम पूरे परिवार के साथ अपने अपने महल में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगा ।
राधाकांत वर्मा ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम इसके बाद शिव महापुराण श्री रामचरितमानस पाठ होगा ।विशाल हवन यज्ञ के साथ 22 जनवरी को दीप उत्सव मनाया जाएगा।इस अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव, बबलू अग्रहरि,अशोक कुमार सैनी, सुधांशु ठाकुर, मुन्ना त्रिपाठी,आर.पी. श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, सावन विश्वकर्मा, स्नेहा पाण्डेय,शैली, इंद्रजीत कौर समेत काफी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment