कालपी एसडीएम ने ग्राम छौक में नमामि गंगे योजना का निरीक्षण किया
दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/लालता प्रसाद
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले ग्राम छोंक में गुरुवार को दोपहर अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे) विशाल यादव तथा एसडीएम हेमंत पटेल ने हर घर नल यो जना के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना में भूमि सम्बन्धी प्रकरण को अधिकारियों की मौजूदगी में निपटा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छौंक गांव में नमामि गंगे परि योजना के तहत हर घर नल योजना का कार्य चलाया जा रहा है। परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान भूमि संबंधी विवाद उत्पन्न होने की खबरें प्रकाश में आ रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, उपजिलाधिकारी, कानूनगो रामराजा राजपूत एवं राजस्व कर्मचारियों की टीम गांव में पहुंची। अभिलेखों से जमीन का मिलान किया गया। इस दौरान भूमि संबंधी प्रकरण को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। भूमि संबंधी बाधा के निपट ने के बाद हर घर नल योजना का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है। इस मौके पर राजस्व टीम के अलावा ग्रामीण भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment