झांसी से ब्यूरो गिरबर सिंह की रिपोर्ट
अवर अभियंता ग्रामीण विद्युत का स्थानांतरण होने के बाद भी एस डी ओ ग्रामीण ने नही किया भारमुक्त
सहायक अभियंता विद्युत ग्रामीण ने ताक पर रख दिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश
झांसी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मऊ रानीपुर ने सहायक अधिशाषी अभियंता ग्रामीण मऊ रानीपुर को पत्र में बताया कि झांसी अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल झांसी के कार्यालय ज्ञात क्रमांक 985 विद्युत वितरण मंडल झांसी दिनांक 30/ 6/ 2023 का संदर्भ ग्रहण करें। जिसके माध्यम से 33/11के वी विद्युत उप केंद्र मऊरानीपुर ग्रामीण/रेवन पर अवर अभियंता के पद पर तैनात निशांत शर्मा का स्थानांतरण 33/11के वी विद्युत उपकेन्द्र खडेनी कुरेठा कर दिया गया है। परन्तु आपके द्वारा आज तक अवर अभियंता के स्थानांतरण के उपरांत नव तैनाती स्थल के लिए कार्यमुक्त नही किया गया है। जोकि उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए आदेशों की अवहेलना है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि संदर्भित आदेश का अक्षरशः पालन करते हुए अवर अभियंता को कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें।
वहीं इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण केन्द्र मऊरानीपुर के द्वारा अधिशासी अभियंता मऊरानीपुर को पत्र प्रेषित कर बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही ओ टी एस योजना प्रभानित होगी ।
अधीक्षक अभियंता झाँसी ब राजीव शर्मा निदेशक कo प्रo प्रशासन उत्तर प्रदेश पत्रांक12180 दिनांक 13/10/23 के पत्र के सम्बंध में सन्दर्भ ग्रहण करने जिसके माध्यम से अवर अभियंता के द्वारा आदेश को तक पर रखकर अधिशाषी अभियंता पर ही आरोप लगाते हुए पत्र संख्या 5578 दिनांकo6/12/24 के द्वारा बताया गया कि कार्यमुक्त करने के लिए पूर्व में कोई भी आप के द्वारा कोई निर्देश नहीं दिया है। जब की सूत्रों से जानकारी हुई की सहायक अधिशाषी अभियंता ,अवर अभियंता पर इतने माहिरबान है की उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को दर किनार करते हुए आदेश देने बालो पर ही ठीकरा मड़ते हुए दोषी ठहराते हुए उन्हें ही नसीहत देते हुए पत्र लिखकर बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही वर्तमान में ओ टी एस योजना अंतर्गत कार्यमुक्त करने राजस्व संग्रह विपरीत प्रभाव की प्रबल संभावना है। जब की कार्य मुक्त होने से उनके स्थान पर जो अवर अभियंता आना है उस पर सहायक अभियंता ग्रामीण मऊ रानीपुर को भरोसा नहीं हो रहा है क्यों की बह आने बाला अवर अभियंता काम धेनु बनेगा या नहीं इसी कारण से सहायक अभियंता परेशान नजर आ रहे हैं क्यों की उनकी काम धेनु के जाने से उनका कारोबार प्रभाबित होगा ।
अब देखना यह है कि सहायक अभियंता विद्युत ग्रामीण मऊ रानीपुर अवर अभियंता को कार्यमुक्त करते हैं या अपनी काम धेनु को बचाने में सफल होते है यह मामला अधिशाषी अभियन्ता मऊरानीपुर और सहायक अधिशाषी अभियंता ग्रामीण विधुत विभाग मऊ रानीपुर के बीच में फसा होने से दोनो कार्यालय पर लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Comments
Post a Comment