अभियान: तिरंगा यात्रा फॉर पीओके की मुहिम में भारतीय मुसलमानों ने ठान लिया है कि पाकिस्तान से हर हाल में पीओके वापस लिया जाएगा: धर्मगुरु सूफ़ी सैय्यद जियारत अली शाह मलंग हक्कानी
अभियान: तिरंगा यात्रा फॉर पीओके की मुहिम में भारतीय मुसलमानों ने ठान लिया है कि पाकिस्तान से हर हाल में पीओके वापस लिया जाएगा: धर्मगुरु सूफ़ी सैय्यद जियारत अली शाह मलंग हक्कानी
कानपुर: बड़ी कर्बला से शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फ्रंटल संगठन राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ ने एलान किया है कि पीओके भारत का था, है और हमेशा रहेगा।
संगठन के राष्ट्रीय सह-संयोजक सैय्यद जियारत अली शाह मलंग हक्कानी ने कहा कि भारतीय मुसलमानों ने ठान लिया है कि पाकिस्तान से हर हाल में पीओके वापस लिया जाएगा और वहां भारतीय ध्वज फहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के माध्यम से भारत में पहली बार पीओके वापस लेने और इसके लिए देशव्यापी आंदोलन, जनजागरण अभियान और कूटनीतिक प्रयास की शुरुआत हुई है. और यह तिरंगा यात्रा पीओके को लेकर ही थमेगा.

Comments
Post a Comment