जालौन में घने कोहरे के कारण आपस में टकराए कई वाहन
दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/लालता प्रसाद
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में मंगलवार को घने कोहरे के कारण झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक के बाद एक करके एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में टमाटर भरी गाड़ी सड़क किनारे खंती में पलट गई, जिससे पूरा सामान सड़क पर बिखर गया। वहीं हादसे का शिकार हुई यात्री बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। वहीं इस घटना के बाद झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और हाईवे की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया, जिससे आवागमन शुरू हो सके।यह हादसा एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित ग्राम गिरथान के पास सुबह के वक्त हुआ। यहां झांसी की ओर से आ रहे वाहनों की घने कोहरे के कारण आपस में टक्कर हो गई। कोहरे के कारण पीछे से आ रहे वाहन आपस में लड़ते गए, जिसमें कार, ट्रक, डंपर, शताब्दी बस और अन्य वाहन थे। टक्कर के बाद टमाटर भरकर आ रहा एक ट्रक खंती में जा पलटा और सड़क पर उसकी टमाटर की क्रेट बिखर गई, जिससे हाईवे पर एक तरफ से जाम लग गया।दर्जनों लोग हुए घायल वहीं, इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर जैसे ही एट कोतवाली पुलिस और हाईवे की एंबुलेंस टीम को हुई पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालते हुए उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। वहीं इस हादसे से लगे जाम को खुलवाने में पुलिस जुटी है और आवागमन सही रखने के लिए रूट को डायवर्ट कर दिया गया, जिससे जाम से बचा जा सके।

Comments
Post a Comment