ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर ,कलश यात्रा के साथ भागवत कथा वाचक श्री अर्जुन गौतम गुरुजी द्वारा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिषद में
कार्यक्रम की शुरुआत गुरूजी द्वारा पूजा पाठ करके सभी महिलाओं के घर पर कलश रखकर केसरिया वस्त्र धारण करके महिलाएं और पुरुष केसरिया दुपट्टा डालकर यात्रा में शामिल हुए बैंड बाजे के साथ जगह-जगह रास्ते में फूलों की बरसात से स्वागत किया गया महिलाएं और पुरुष भजनों पूरे मार्ग पर नाचते गाते चलते रहे, विशेष रूप से महिला मंडल की, मंजू अग्रवाल, रेखा ठाकुर, नेहा वर्मा,संजय अग्रवाल ,टिंकू झाला ,दिनेश पुरवइया,अनुराधा एकतारा पुराने शामिल रहे सभी भक्तों ने गुरुजी के पेर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया, शोभा यात्रा के बाद सिग्नेचर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति की गंगा बहती रही गुरु जी ने बताया कि भागवत एक मोक्ष दाहिनी है इसको जो भी श्रवण करते हैं, और इस कथा को अपने घर या मोहल्ले में करवाते हैं उसके घर पर किसी रूप में नारायण मौजूद रहते हैं

Comments
Post a Comment