बुजुर्ग ने 15 वर्ष पूर्व 2008 में लिया था मुंडन कराने का संकल्प
शिवपुरी। कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह आखिरकार शिवपुरी विधानसभा से भाजपा के देवेंद्र जैन से करीब 43 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए केपी की इस हार से सबसे ज्यादा खुशी पिछोर तहसील के ग्राम जराय के गोविंद लोधी को जरूर हुई है दरअसल 15 वर्ष पूर्व गोविंद लोधी ने संकल्प लिया था कि जिस दिन केपी सिंह की अति का अंत होगा,तब वे मुंडन कराएंगे असल में गोविंद 2008 में केपी सिंह के पास एक अर्जी लेकर गए थे,लेकिन केपी ने अर्जी पर तो कोई विचार नहीं किया,उल्टे गोविंद में चांटा मार दिया इससे पीड़ित गोविंद ने उसी समय वृत ले लिया कि केपी जब चुनाव हारेंगे तो वे मुंडन कराएंगे छह बार से लगातार पिछोर विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद इस बार केपी ने शिवपुरी से चुनाव लडा और भारी अंतर से चुनाव हार गए।
गोविन्द सिंह लोधी निवासी जराय ने बताया कि वर्ष 2008 की बात है ,मेरे भाई कि एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी मृतक भाई की सम्पत्ति को एक औरत ने अपने नाम करवा लिया था ,जिसकी फरियाद लेकर मैं पिछोर विधायक केपीसिंह के पास अपनी दरख़ास लेकर डाक बंगला पर पहुंचा था जहाँ विधायक ने पूछा कि कहाँ से आया है ज़ब मैंने बताया कि गोविन्द हूँ ज़राय से तो विधायक ने मेरा आवेदन फाड़ते हुए मुझे चाँटा जड़ दिया और भगा दिया उस दिन मैंने प्रण किया कि विधायक केपीसिंह जिस दिन हारेगा उस दिन मुंडन कराऊंगा।


Comments
Post a Comment