Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

DlightNews

*गंगोत्री देवी महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस का सप्तदिवसीय शिविर हुआसम्पन्न*  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सप्त दिवसीय सत्र का समापन रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रभा, विशिष्ट अतिथि रीना त्रिपाठी, महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र व अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ कामिनी सिंह व आभार डॉ प्रियंका त्रिपाठी व श्रीमती प्रत्या उपाध्याय ने किया। मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रभा ने स्वयंसेवकों का उद्बोधन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में रहते हुए निस्वार्थ भाव से समाज हित में कार्य करना की एक सच्ची सेवा है। उन्होंने छात्राओं को अपने अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व सचेत रहने को कहा। उन्होंने  आपात के स्थिति में 112,1090 व 181 नंबर की जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि रीना तिवारी ने कहा कि सेवा का अर्थ ही निस्वार्थ सेवा करना होता है।उन्होंने कहा कि भरे हुए पेट को रोटी खिल...

DlightNews

*इस्कान मंदिर के भक्तों द्वारा नगर भ्रमण-कीर्तन से बही भक्ति की बयार* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बड़हलगंज नगर में इस्कॉन मंदिर गोरखपुर के भक्तों ने हरिनाम कीर्तन कर भक्ति का माहौल बनाया। शुक्रवार की शाम बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से कस्बे के सराफा व्यवसाई संजय सोनी के सौजन्य से इस्कॉन मंदिर के सदस्य नाइजीरियाई विष्णुदास की टीम के साथ नगर के सैकड़ों लोग हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर नाचते, गाते नगर भ्रमण कर भक्ति का माहौल बनाया। इस दौरान कस्बा भक्ति से सराबोर रहा। नगर भ्रमण के बाद मंदिर प्रांगण में प्रवचन के बाद भंडारा दिया गया। जिससे अनिल अग्रवाल, शेखरचंद सराफ, रविकृष्ण अग्रवाल, अजय सराफ, अजय सोनी, डा. मंजय सोनी, राहुल तिवारी, प्रकाशवीर जायसवाल, राजेश सराफ, रोहित सोनी, सुनील यादव, अमित आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

DlightNews

*दुखों से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है बौद्ध परंपरा- डा.विकास सिंह*   *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*  गोरखपुर।प्राचीन काल से ही भारत वर्ष में ज्ञान की तीन परंपराएं प्रचलित हैं- सनातन परंपरा ,बौद्ध परंपरा, एवं जैन परंपरा ।बौद्ध परंपरा के प्रवर्तक गौतम बुद्ध जिन्हें शाक्यमुनि भी कहा जाता है, ने दुख मुक्ति मार्ग की खोज हेतु अपना घर परिवार त्याग दिया तथा कठिन तपस्या के द्वारा ज्ञान प्राप्त किया ।इस ज्ञान को सभी के लिए सुलभ बनाने हेतु उन्होंने अपना पहला उद्बोधन सारनाथ नामक स्थान पर दिया जिसे धर्म चक्र प्रवर्तन के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आषाढ़ पूर्णिमा के दिन बौद्ध मतावलंबी मंगोलिया के प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित किया तथा धर्म चक्र प्रवर्तन को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्रदान करने की ओर अग्रसर हुए। बौद्ध परंपरा के अंतर्गत गुरु के उत्तरदायित्व, शिष्य के उत्तरदायित्व ,सर्व सुलभ शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीयता की भावना आदि वर्तमान समय में भी अत्यंत ही प्रासंगिक हैं। उक्त बातें दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के शिक्षाशास्त्र...

DlightNews

*न्यू सैंपलिंग  पब्लिक स्कूल चकखान मोहम्मद गुलहरिया,  वार्षिक परीक्षा फल और पुरस्कार वितरण  हुआसंपन्न*   *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। 31मार्च23 को सत्र 2022 -23 का वार्षिक परीक्षा फल और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील मणि त्रिपाठी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह बच्चे भारत के लिए एक सुनहरे भविष्य  निर्माण करेंगे और माता-पिता के सपनों को साकार करेंगे। इन बच्चों  के अंदर असीम प्रतिभा है, बस इसे निखारने की आवश्यकता है। आज आवश्यकता इस बात कि है, हम इन बच्चों के लिए  एक सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। किसी भी कार्य को संपादित करने के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें। कोई भी विद्यालय छोटा या बड़ा नहीं होता।केवल हमारी सोच ही छोटा या बड़ा बनाती है।  हमारे विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने स्वयं जलकर बच्चों को रोशन करने का काम किया है। समस्त छात्र एवं छात्राएं बधाई के पात्र हैं।हमारा विद्यालय पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे पेंटिंग प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता...

DlightNews

ग्राम पंचायत महिगांव में नल जल योजना को लेकर ग्रामीणो ने दिनांक 24/3/2023 को कलेक्टर महोदय को दिया लिखित आवेदन /ग्राम पंचायत महिगांव जनपद पंचायत बागली के अन्तर्गत नल जल योजना का काम करीबन 1 वर्ष से चल रहा है अभी तक ठेकेदार ‌दारा पाईप लाईन का भी काम अधुरा पड़ा है और ठेकेदार द्वारा पुरी पंचायत के शिशीरोड तोड़ फोड़ कर दिए हैं न तो ठेकेदार द्वारा मोटर डाली गई महिलाए कुएं एंव हैंडपंप से पानी भरकर लाए रही है शासन कि करोड़ों रुपए कि योजनाओं में बड़ी मात्रा में लापरवाही कि जा रही है जबकि शासन के नियम अनुसार  इस योजना को 4 माह में पुर्ण करने का नियम है ताकि नल जल योजना का पानी सही समय पर मिल सके इस सम्बन्ध में इसी विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया दिया गया था मगर सुनवाई नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय को सारी समस्या को लिखित आवेदन देकर अवगत करवाया गया एवं जल्द से जल्द पानी कि समस्या का निराकरण करने के लिए निवेदन किया गया यह जानकारी औंकारसिंह नायक संतोष आवलाश्या गुलाब नायक शोभाराम कलमी आदि ग्रामीणों द्वारा दी गई

DlightNews

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम माताबरोडी में ठाकुर दिलीप सिंह जी के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी साथ ईश्वर सिंह सिसोदिया जी, विष्णु सिसोदिया जी

DlightNews

महोदय आप के सम्मानित समाचार पत्र मैं आज दिनांक 30 मार्च 2023 दिन बृहस्पतिवार पृष्ठ संख्या 12 पर रामपुर गार्डन समेत चार वार्ड  में पेयजल संकट से मचा हाहाकार इसमें पूर्व पार्षद श्रीमती शशि सक्सेना का वक्तव्य झूठा और मनगढ़ंत है और जल निगम तथा नगर निगम के अधिकारियों की छवि धूमिल करने का कुचक्र है राजेंद्र नगर ए ब्लॉक बांके बिहारी मंदिर के पीछे स्थित पानी की टंकी का निर्माण कार्य  गत वर्ष 2022 में प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन विधिवत माननीय महापौर निवर्तमान श्री उमेश गौतम जी द्वारा किया गया अभी टंकी पूर्णरूप से बनकर तैयार हो गई इसमें मैंने प्रारंभ से लेकर अंत तक पूरी मेहनत और प्रयास किया और उसका ही फल  है कि उक्त टंकी बनकर तैयार हो गई आने वाले 50 वर्षों में उक्त टंकी से तथा उसके साथ साथ पुरानी टंकी जिसकी रिपेयरिंग भी चल रही है उसको भी डैमेज नहीं करवाया उन दोनों टंकियों से वार्ड 8 मॉडल टाउन वार्ड 23 इंदिरा नगर वार्ड 50 जनकपुरी वार्ड 67 आवास विकास राजेंद्र नगर तथा इसके आसपास लगी हुई लिंक पानी की लाइनों से आम जनता को पानी उपलब्ध होगा 3 दिन से नई टंकी में पानी की लाइन को जोड़ने का कार...

DlightNews

*पूर्वांचल के गौरव थे डॉ.अशोक भैया, हजारों लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर  30 मार्च। लोकप्रिय समाजसेवी राज नेता रहे डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव जी के जीवन पर पर भी प्रकाश डालते हुए इनको सच्चा  समाजसेवी व पूर्वांचल का गौरव बताया ।गरीबों  असहाय ओ  जरूरतमंदों कि मदद  करना मानव जीवन का सबसे बड़ा  धर्म है , ऐसा कार्य हर सामाजिक व्यक्ति को करना चाहिए। उक्त वक्तव्य सुविख्यात समाजसेवी पूज्य बाबूजी श्री दुर्गा प्रसाद ने डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन व् राष्ट्रीय सेवा परिषदव  के संयुक्त तत्वधान में आयोजित श्रद्धांजलि व भंडारा के कार्यक्रम में कहा कहा।कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित जनों ने लोकप्रिय समाजसेवी व जन राजनेता डॉ अशोक श्रीवास्तव  के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया तत्पश्चात सुप्रसिद्ध भजन गायक  ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में भजन आदि का मनमोहक प्रस्तुति किया गया तत्पश्चात हजारों में उपस्थित गरीब असहाय ओ में भोजन आदि का वितरण किया गया l इसी क्रम में सभी उपस्थित जनों ने डॉ अशोक के ज...

DlightNews

*दिग्विजय  नगर क्षेत्र के नागरिकों ने हडवा फाटक से निकाली राम की शोभायात्रा* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। रामनवमी के शुभ अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां एक तरफ रामचरितमानस का पाठ तो कहीं शोभायात्रा हवन पूजन के साथ कन्याओं का भी पूजन किया गया और जय श्री राम के नाम से जयकारे लगाए गे वही गोरखपुर महानगर गोरक्ष प्रांत हनुमान नगर उत्तरी भाग श्री राम नवमी के पावन पर्व पर दिग्विजय नगर एवं अन्य  क्षेत्र के नागरिक एवं भाजपा से जुड़े सदस्य गण राम जी की शोभायात्रा निकाली जहां रामचंद्र जी की आरती के साथ जागेश्वर पासी चौराहा खरवा फाटक गोरखनाथ होते हुए स्थानीय मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर अधिवक्ता जितेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि राम की भावना से उद्देश को लेकर जन जन तक संदेश पहुंचे शोभायात्रा निकाली गई है तो वही कुछ लोगों ने अलग तरीके से विचार व्यक्त किया इस अवसर पर हनुमान नगर के नगर कार्यवाहक मारुति नंदन उपाध्याय, धनंजय सिंह, अमित बरनवाल, हीरालाल, राधा कृष्ण, प्रभाकर दुबे ,भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

DlightNews

*तुर्कमानपुर वार्ड में सड़क के बीच में बिजली के खंभे को हटाने की मांग को लेकर  गोरखपुर नगर आयुक्त को दिया गया ज्ञापन*   *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*  गोरखपुर। वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर वार्ड के  शहनाई गली में  चांदे कबाड़ी के घर के पास गली के बीचो बीच में  बिजली का पोल लगा हुआ है, जिसके कारण उस रास्ते से ठेला या ई रिक्शा नहीं जा पा रहा है। थोड़ी दूर का सफर आधा किलो मीटर रास्ता घुमा करके पार करना पड़ रहा है। वहां की जनता इस समस्या से बहुत त्रस्त है आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार  मोहम्मद आकिब अंसारी, आम आदमी पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व वर्तमान गोरखपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी अमिताभ जयसवाल जी और तुर्कमानपुर वार्ड के मीडिया प्रभारी  सत्यम गहलोट जी की रहनुमाई में  उक्त समस्या को लेकर गोरखपुर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, और यह मांग की गई कि उक्त समस्या को आप अपने    संज्ञान में लेकर  ब...

DlightNews

*दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय शिविर का समापन*                  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय,  के राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाईयों के द्वारा महाराणा प्रताप, सुभाष, गोरखनाथ एवं मीराबाई इकाई के विशेष सप्तदिवसीय शिविर के सांतवे दिन प्रार्थना सभा, लक्ष्य गीत, संकल्प गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रथम सत्र में मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 12 स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान अंकिता शर्मा एम.काम.प्रथम गोरखनाथ इकाई, द्वितीय स्थान रूपाली गुप्ता बी.एससी. गोरखनाथ इकाई, तृतीय स्थान शिखा त्रिपाठी एम.काम.प्रथम सुभाष इकाई, सांत्वना पुरस्कार नन्दिनी बी.काम. प्रथम महाराणा प्रताप इकाई, आयुषी शाही बी.ए.द्वितीय मीराबाई इकाई को प्राप्त हुआ। विशेष सप्तदिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.अवधेश सिंह, एस.पी., जी.आर.पी., रेलवे मण्डल, गोरखपुर ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में सफल होने के लिए मूल में शिक्षा ही है। राष्ट्र एव...

DlightNews

संशोधित खबर... *राम नवमी' पर राम कथा  ई.ओ. ने दिया ताल,भक्तों ने सजाई शानदार रंगोली* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बड़हलगंज। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की पहल रामनवमी के दिन रामकथा कराने के शासकीय निर्देश की कड़ी में बड़हलगंज के ऐतिहासिक जलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में नगरपंचायत बड़हलगंज की ओर से रामकथा का आयोजन किया गया, अधिशासी अधिकारी संजय गुप्ता ने स्वयं मौजूद रहे कर रामकथा में वाद्ययंत्र पर ताल दे राम कथा में हिस्सा लिया। गुरुवार को सम्पन्न हुये रामकथा भक्ति संगम में मन्दिर प्रांगण में हिन्दू भक्तों ने रंगोली सजा हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि सहित रामनवमी की बधाई दी तो क्षेत्र की युवा संगीत मण्डली के मुखिया चन्दन मोदी, गोपी पटवा, रिंकू शर्मा के साथ लोगों ने भगवान श्रीसीताराम, माँ दुर्गा औऱ भगवान शिव के भजनों और रामकथा का आनन्द लिया। इस असवर पर नगर पंचायत के कर्मचारी परमहंस, सुरेश सोनकर, नियाज अहमद, विजय, पप्पू, विपुल भाजपा नेता महेश उमर, राजीव पाण्डेय, श्रीकांत सोनी, श्रीनिवास सोनी, पवन यादव, संजय सोनी, दीपक शर्मा, मनमोहन पटवा, राहुल तिवारी आदि मौजूद थे।

DlightNews

*रामनवमी पर पूजन कर देवी स्वरुप कन्याओं का समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने लिया आर्शीवाद* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  सामाजिक व धार्मिक संस्था युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने चैत्र रामनवमी के पावन पर्व पर 30 मार्च को अपने आवास व संगठन कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे आस्था के महापर्व व सामाजिकता को ध्यान मे रखकर कन्या पूजन व प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनकल्याण हेतु नवरात्रि के नौ दिन व्रत रहते हुए नौ देवियों कि आराधना किये तथा नवरात्रि के समापन के नवमी तिथि मे विधि-विधान पूर्वक माँ के नव स्वरुपों कि पूजन अर्चन कर जनकल्याण हेतु हवन किये,ततपश्चात समाज सेवी ने सर्वप्रथम नौ देवी स्वरुप कन्याओं व वटुक भैरव जी का पाव धूलकर वस्त्र से साफ कर तिलक चंदन लगाकर पुष्प अर्पित करते हुए प्रणाम करते हुए कन्याओं को आसन पर विराजमान कराये. प्रसाद ग्रहण कराने के दौरान ही नौ कन्याओं को व भैरव जी को वस्त्र भेट करते हुए देवी कन्याओं को चना,हलवा तथा पूड़ी से बने प्रसाद को ग्रहण कराये।प्रसाद ग्रहण के प...

DlightNews

अन्नदाता के हक की लड़ाई! मौसम और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों से आहत किसान भाइयों को #सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम #शिप्रा स्थित सायलो ने गेहूं खरीदी रोककर और पारेशनी में डाल दिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही मैंने क्षेत्रीय किसान भाइयों के साथ मिलकर साइलो प्रबंधक से बात कर गेहूं खरीदी पुनः शुरू करवाई। किसान का नकली बेटा है शिवराज ___ #Reena_Bourasi_Setia #Sanwer #Congress

DlightNews

प्रकाशनार्थ       आज दिनांक 30 मार्च को राजेंद्र नगर बांके बिहारी मंदिर के पास छोटू ठाकुर की अगुवाई में माता रानी की कृपा से एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 211 कन्या को भोज करा कर,  टिफिन बॉक्स और 21 रुपए से तिलक कर देवी स्वरूप  कन्याओं को विदा किया I        अवसर पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और महिलाओं ने मंगल गान व देवी के छंद गाय, भक्त देवी की उपासना कर परिवार कल्याण और समाज कल्याण की कामना कर रहे थे, सभी ने कन्याओं का आशीर्वाद लिया और उन्हें विदा किया I        इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री छोटू ठाकुर, दीपक शर्मा,हुमेंद्र सिंह,  भवानी कुमार कश्यप, दीपांशु, दीपक उर्फ गुड्डू, सचिन श्रीवास्तव, रचित योगी,  मंजीत श्रीवास्तव , दीपांशु,  मनुज शंखवार एवं वीरपाल यादव आज शामिल थे।                               संयोजक                              ...

DlightNews

सब्जी मंडी चोइथराम में नींबू और अदरक की तेजी बनी हुई हैलिंबू एक रुपए दो रूपए का बिकता था आज लिंबू ₹5 आज ₹10 का एक बिक रहा है अदरक  ₹70 किलो बाजार में ₹100 किलो बिक रहा है

DlightNews

*जन्म भूमि के ऋण से कोई नहीं हो सकता उऋण : योगी आदित्यनाथ* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बड़हलगंज  जन्मभूमि स्वर्ग के समान होती है। उसके ऋण से कोई व्यक्ति उऋण नहीं हो सकता है। बाबू आर एन सिंह ने अपने जीवनकाल में अपने जन्मभूमि का ऋण चुकाने के लिए अनेक शिक्षण संस्थान, गरीबों के लिए पेंशन, जरूरतमंदों को सहायता और महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की आवाज को बुलंद किया। उनके स्वर्ग वासी होने के बाद उनके पुत्र ने उनकी याद में डायलिसिस सेंटर बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। वे बुधवार को क्षेत्र के भरौली गांव में बाबू स्व. आर एन सिंह डायलिसिस सेंटर के लोकार्पण व उनकी प्रतिमा के अनावरण के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धन तो बहुत लोग कमा लेते हैं लेकिन धन का उपयोग समाज हित में बहुत कम लोग करते हैं। वह सौभाग्यशाली व्यक्ति होता है जिसे अपनी जन्मभूमि पर कार्य करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि दक्षिणांचल मुख्यतः बाढ़ का शिकार होने के कारण पिछड़ा क्षेत्र होता गया। जिसके कारण यहां के लोग सौ वर्ष पहले से ही गिरमिटिया मजदूर के रूप में...

DlightNews

**नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर मंदिर परिसरों में स्वच्छता अभियान का आयोजन*।      महिलाए समाज का स्तंभ-ओमप्रकाश सिंह गोरखपुर ।   दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाईयों द्वारा महाराणा प्रताप, सुभाष, गोरखनाथ एवं मीराबाई इकाई के विशेष सप्तदिवसीय शिविर के छठवें दिन प्रार्थना सभा के पश्चात नवरात्र पर्व के अष्टमी के अवसर महाराणा प्रताप इकाई के स्वयं सेविकाएं मंगला देवी मन्दिर बेतियाहाता, सुभाष इकाई के स्वयं सेवक/स्वयं सेविकाएं हनुमान मन्दिर बेतियाहाता, मीराबाई इकाई की स्वयं सेविकाएं काली मन्दिर दाउदपुर एवं गोरखनाथ इकाई के स्वयं सेवक/स्वयं सेविकाएं काली मन्दिर गोलघर, गोरखपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर मन्दिर एवं मन्दिर परिसरों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का सार्थक पहल किया। साथ ही साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में पंक्तिबद्ध कराकर मन्दिर प्रशासन का सहयोग प्रदान किये। आर्थिक स्थिति से कमजोर विपन्न लोगों को प्रसाद वितरण कर एवं जागरूक करने का सफल कार्य किया। प्रथम सत्र में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया ...

DlightNews

*इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स , बक्सीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समापन*  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स , बक्सीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि: डा. राजेंद्र प्रसाद ठाकुर प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल गोरखपुर इस्लामिया कॉलेज आफ कॉमर्स बक्सीपुर गोरखपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद मुख्य अधीक्षक जिला अस्पताल गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि डा.वी.के. सुमन उपस्थित थे । इस अवसर पर इस अवसर पर छात्राओ द्वारा स्वागत गीत, नृत्य एवं नाट्य रूपांतरण  प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉक्टर शाहिद जमाल एव डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव द्वारा पुष्प गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।  वीर के दौरान शिविर के दौरान आयोजित रंगोली कार्यक्रम निबंध एव प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आनन्द कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार पांडेय ने विशेष शिविर के उद्द...

DlightNews

*चाइल्ड लाइन की वार्षिक समीक्षा बैठक  हुआ सम्पन्न*           *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। 29-मार्च2023 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर समनव्यक  द्वारा चाइल्ड लाइन कार्यालय पर एनुअल रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वन्दना , दिशा बस्ती के निर्देशक फादर फ्रांसिस , पीजीएसएस के सह निर्देशक फादर मैथ्यूज , चाइल्ड लाइन के नोडल फादर षिजो , पूर्व बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ मुमताज खान , वर्तमान बाल कल्याण समिति के सदस्य गण जय प्रकाश आर्य, उषा विश्वकर्मा , आदिल अमीन जिला शांति सद्भभावना  समिति, अमरनाथ जैसवाल जिला शांति सद्भभावना समिति, प्रिया कुमारी शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार उन्मूलन एव समस्त चाइल्डलाइन के पदाधिकारी गण व सदस्यगण तथा वॉलिंटियर्स गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत के साथ किया गया। इसके उपरांत अतिथिगण अपना आशीष वचन उपस्थित वॉलिंटियर्सगण तथा चाइल्डलाइन सदस्यों के समक्ष रखे। चाइल्डलाइन द्वारा भी अपने 1 वर्षों के कार्यकाल के बारे...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम खलखला में नव निर्मित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं यज्ञ कि पुर्ण आहुति पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

DlightNews

रिपोर्टर-दिलशाद अहमद गोरखपुर *युवा नेता की राहुल गांधी से अपील* राहुल गांधी जी सदस्यता खत्म होने और उनको उनके घर खाली करने का नोटिस देने के बाद देवरिया जिले के युवा नेता शेख बशर अली ने राहुल गांधी जी को अपना घर देने का निवेदन किया है,और एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते निवेदन किया है की राहुल गांधी जी देवरिया में आपका स्वागत है,मेरा घर आपका घर है, जय हिन्द

DlightNews

*उत्तर प्रदेश, गोरखपुर,माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा खोराबार में भुमि पूजन एवं मोटराइज् ट्राई साइकिल काहुआ बितरण*। *गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 3838 करोड़ की  खोराबार टाउनशिप व मेडीसिटी  परियोजओ का शिलान्यास/लोकार्पण मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया इससे पूर्व दिव्याग  जनों को मोटराइज ट्राइसाइकिल  मुख्य मंत्री  ने वितरण कर भूमि पूजन किए। एडीजी आईजी कमिश्नर जीडीए वीसी डीएम एसएसपी सहित सांसद विधायक गण मान्य अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद गोरखपुर।

DlightNews

*प्रतापगढ़* *सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार मांधाता ब्लाक के आवासीय परिसर में स्थित मंदिर में संपन्न हुआ सुंदरकांड, कन्या पूजन और भंडारा ** खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नाथ पांडेय सहपत्नी, एसडीएम राम नारायण यादव, वरिष्ठ सहायक दिवाकर सिंह एवं ब्लाक के कर्मचारियों के सहयोग से कन्या भोज का भी हुआ आयोजन। चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी के दिन ब्लाक मांधाता आवासीय परिसर के मंदिर में सुंदर काण्ड और कन्या भोज हुआ संपन्ना खंड विकास अधिकारी ने कन्याओं का पांव धुलकर किया प्रसाद खिलाकर किया  कन्या पूजन। बताते चले कि सुंदरकांड के बाद भजन से झूम उठे भक्त श्री श्याम रामायण पार्टी में शामिल कलाकार निखिल कश्यप (हारमोनियम) अमित पांडेय, आशीष मिश्रा, लाल प्रताप पांडेय, विवेक मिश्रा, विनोद चंद्र त्रिपाठी (कीबोर्ड वादक),  विवेक यादव (ढोलक वादक), आशीष मिश्रा ने सुंदरकांड पाठ किया संपन्ना इस मौके पर मांधाता विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी काशीनाथ वर्मा, पूर्व प्रधान व प्रधान पति अशोक सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक सिंह, प्रधान विकास सरोज, सफाई कर...

DlightNews

इंदौर ( संदीप सोनी) राम नवमी के शुभ अवसर पर *विश्व हिंदू महासंघ* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरक्ष पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज* के आशीर्वाद एवं *मध्यप्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय धर्माचार्य महंत राजनाथ योगी जी* के सान्निध्य में श्री राम जन्मोत्सव,  रामभक्त विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा *भव्य वाहन रैली* का आयोजन  किया जा रहा है।  यह वाहन रैली ३० अप्रैल राम नवमी के दिन दोपहर एक बजे मित्तल चौराहे (एयरपोर्ट रोड) से शुरू होकर दास बगीची हनुमान मंदिर (बड़ा गणपति) तक जावेगी। इस वाहन रैली का यात्रा मार्ग रहेगा लालसिंह मित्तल चौराहा - एमपी पब्लिक चौराहा - पल्हर नगर चौराहा - रामचंद्र नगर चौराहा - बड़ा गणपति मंदिर चौराहा - दास बगीची हनुमान मंदिर पर महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ समापन होगा।

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम कदवाली बुजुर्ग में अम्बाराम चौधरी जी कि पुजनीय माताजी स्व. श्रीमती राजुबाई चौधरी जी  के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की श्री हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे।

DlightNews

*जरुरतमंद बच्चों मे खाद्य सामग्री  वितरण कर समाजसेवी ने मनाया 30वाँ जन्मदिन* समाजिक समरसता बनाने के लिए जन्मदिन मनाता हूं-कुलदीप पाण्डेय *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय  ने  28 मार्च दिन मंगलवार को अपना 30वाँ जन्मदिन विगत कई वर्षों कि भाँति इस वर्ष भी  बसियाडीह मंदिर समीप मलीन बस्ती मे असहाय जरुरतमंद बच्चों के साथ के मनाया।बच्चों मे खाद्य सामग्री वितरण मे संयोजक निखिल गुप्ता तथा विश्वजीत भारती की उपस्थिति रही।  युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा की अपने द्वारा आधुनिक रुप से जन्मदिन नही मनाते है।समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर युवा समाजसेवी बच्चों मे चाकलेट विस्किट चिप्स मिठा फल आदि का सेवा भाव से वितरण कर अपने अवतरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने का नेक कार्य करते है। विगत कई वर्षों से सामाजिक दृष्टिकोण से जरुरतमंदों कि सेवा करते चले आ रहे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि हमारा जन्मदिन समाजसेवा के प्रति समर्पित है,सामर्थनुसार असहाय,निर्धन व जरुरतमंद लोगों व बच्चों को हमारे ...