*चाइल्ड लाइन की वार्षिक समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। 29-मार्च2023 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर समनव्यक द्वारा चाइल्ड लाइन कार्यालय पर एनुअल रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वन्दना , दिशा बस्ती के निर्देशक फादर फ्रांसिस , पीजीएसएस के सह निर्देशक फादर मैथ्यूज , चाइल्ड लाइन के नोडल फादर षिजो , पूर्व बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ मुमताज खान , वर्तमान बाल कल्याण समिति के सदस्य गण जय प्रकाश आर्य, उषा विश्वकर्मा , आदिल अमीन जिला शांति सद्भभावना समिति, अमरनाथ जैसवाल जिला शांति सद्भभावना समिति, प्रिया कुमारी शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार उन्मूलन एव समस्त चाइल्डलाइन के पदाधिकारी गण व सदस्यगण तथा वॉलिंटियर्स गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत के साथ किया गया। इसके उपरांत अतिथिगण अपना आशीष वचन उपस्थित वॉलिंटियर्सगण तथा चाइल्डलाइन सदस्यों के समक्ष रखे। चाइल्डलाइन द्वारा भी अपने 1 वर्षों के कार्यकाल के बारे में कार्यक्रम में बताया गया कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगण, वॉलिंटियर्सगण को फादर फ्रांसिस जी के माध्यम से मोमेंटो दिया गया। संवादसूत्र सुनील मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट ।
Comments
Post a Comment