*सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह*शिक्षक हितों के लिए शिक्षक संघ करता रहेगा -राजेशधर*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।बड़हलगंज के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेशधर दुबे ने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए संगठन हमेशा लड़ता रहेगा। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में ब्लाक अध्यक्ष आनंद तिवारी ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता। राष्ट्र व समाज के विकास के लिए वह हर क्षण चिंतन करता रहता है। समारोह को जिला मंत्री श्रीधर मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक सादिक अली, ज्ञानेंद्र ओझा, हरेंद्र राय ने भी सम्बोधित किया। संचालन ब्लाक महामंत्री रितेश राय ने किया। समारोह में मुक्तेश्वर राय, रामबृक्ष, सदाशिव मिश्र, रमेश राय, हरिलाल निषाद, श्यामनरायन चतुर्वेदी, बीना, सुमन, कलावती, शशिकला, प्रतिमा, अखिलेश, सुधाकर शाही, मयंक राय, वंदना पाण्डेय, अनुपमा मिश्र, पल्लवी राय, ज्ञांती पाण्डेय, राधेकृष्ण, राजकुमार, जयकिशन राय, ओमप्रकाश उपाध्याय आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।श्री मती रंभावती देवी, मंजू शाही, उर्मिला देवी, दीपचंद यादव व लोरिक यादव को सेवानिवृत होने पर अंगवस्त्र, रामचरितमानस, सम्मान पत्र, डायरी, पेन, छाता, मिष्ठान देकर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment