**भा0ज0पा0के तानाशाही रवैया से देश की आम जनता, किसान,नौजवान बेहद दुखी एवं चिन्तित है-अजय कुमार सिंह*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की लोकसभा की सदस्या से बेदखल करने वाली देश की बेशर्म तानाशाह भा0ज0पा0 सरकार द्वारा एक खडयंत्र के तहत विपक्षी एकता को देखकर घबराई है एवं संयुक्त दलों के मा0 सदस्यों की ओर से श्रच्ब् की मांग से घबरायी सरकार ने उल जुलूल हरकत पर आ गई है इसी को लेकर कांग्रेसजन एवं विपक्षी पार्टियां मा0 राहुल गांधी जी के समर्थन में उतर चुकी है। उक्त बातें उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह ने कही। कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। भा0ज0पा0 सरकार आम जनता को बुल्डोजन का खौफ दिखा कर सबको डराया धमकाया जा रहा है। भा0ज0पा0 का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है इसे जाना तय है।इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस किसान सेल के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम सेहरा ने कहा कि भा0ज0पा0 सरकार बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों की घनघोर विरोधी है इस सरकार को अब किसी भी सूरत में देश की जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली है।कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सुब्रतो गांगुली ने कहा कि देश की भोली भाली जनता को जातियों में बांट कर आपस में लड़ाने की घृणित सोच रखते हुए देश को अस्थिर करने वाली भा0ज0पा0 की सरकार को उखाड़ फेंकना संयुक्त विपक्षी दलों को वरिष्ठ नेता मन बना चुके हैं।इसी क्रम में कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने कहा कि देश प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई एवं शिक्षा के नाम पर भा0ज0पा0 की सरकार पूरी तरह गूंगी, बहरी हो जाती है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मा0 राहुल गांधी द्वारा मोदी-अडानी के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जाँच किये जाने वाली ज्वाईंट पार्लियामेन्ट्री कमेटी (जे.पी.सी.) की मांग से घबराई सरकार लोकसभा के प्रखर वक्ता मा0 राहुल गांधी जी को लोक सभा की सदस्यता को समाप्त किया जाना भा0ज0पा0 की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
Comments
Post a Comment