आज दिनांक 30 मार्च को राजेंद्र नगर बांके बिहारी मंदिर के पास छोटू ठाकुर की अगुवाई में माता रानी की कृपा से एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 211 कन्या को भोज करा कर, टिफिन बॉक्स और 21 रुपए से तिलक कर देवी स्वरूप कन्याओं को विदा किया I
अवसर पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और महिलाओं ने मंगल गान व देवी के छंद गाय, भक्त देवी की उपासना कर परिवार कल्याण और समाज कल्याण की कामना कर रहे थे, सभी ने कन्याओं का आशीर्वाद लिया और उन्हें विदा किया I
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री छोटू ठाकुर, दीपक शर्मा,हुमेंद्र सिंह, भवानी कुमार कश्यप, दीपांशु, दीपक उर्फ गुड्डू, सचिन श्रीवास्तव, रचित योगी, मंजीत श्रीवास्तव , दीपांशु, मनुज शंखवार एवं वीरपाल यादव आज शामिल थे।
संयोजक
Comments
Post a Comment