*जरुरतमंद बच्चों मे खाद्य सामग्री वितरण कर समाजसेवी ने मनाया 30वाँ जन्मदिन*
समाजिक समरसता बनाने के लिए जन्मदिन मनाता हूं-कुलदीप पाण्डेय
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने 28 मार्च दिन मंगलवार को अपना 30वाँ जन्मदिन विगत कई वर्षों कि भाँति इस वर्ष भी बसियाडीह मंदिर समीप मलीन बस्ती मे असहाय जरुरतमंद बच्चों के साथ के मनाया।बच्चों मे खाद्य सामग्री वितरण मे संयोजक निखिल गुप्ता तथा विश्वजीत भारती की उपस्थिति रही।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा की अपने द्वारा आधुनिक रुप से जन्मदिन नही मनाते है।समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर युवा समाजसेवी बच्चों मे चाकलेट विस्किट चिप्स मिठा फल आदि का सेवा भाव से वितरण कर अपने अवतरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने का नेक कार्य करते है।
विगत कई वर्षों से सामाजिक दृष्टिकोण से जरुरतमंदों कि सेवा करते चले आ रहे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि हमारा जन्मदिन समाजसेवा के प्रति समर्पित है,सामर्थनुसार असहाय,निर्धन व जरुरतमंद लोगों व बच्चों को हमारे द्वारा लघु स्तर पर सहयोग हो जाये मेरे लिए पूनित का कार्य है। मेरा मानना है की समाज के सभी सामर्थवान व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर इसी प्रकार से उत्सव मनाना चाहिए। सामर्थवान व्यक्ती अपने आय का दशांश भाग सदैव दान कर पूण्य का कार्य कर सकते है,तथा जरुरतमंद लोगो मे समय समय पर आवश्यकताओं के हिसाब से भोजन,कपड़ा, फल,मिठा आदि वस्तुओं का सहयोग करते रहे।नर सेवा नारायण सेवा कि भावना समाज के लिए कुछ अलग करने कि प्रेरणा देती है,जो जीवन मे सकारात्मक दिशा के मार्ग पर ले जाती है।
Comments
Post a Comment