*इस्कान मंदिर के भक्तों द्वारा नगर भ्रमण-कीर्तन से बही भक्ति की बयार*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।बड़हलगंज नगर में इस्कॉन मंदिर गोरखपुर के भक्तों ने हरिनाम कीर्तन कर भक्ति का माहौल बनाया। शुक्रवार की शाम बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से कस्बे के सराफा व्यवसाई संजय सोनी के सौजन्य से इस्कॉन मंदिर के सदस्य नाइजीरियाई विष्णुदास की टीम के साथ नगर के सैकड़ों लोग हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर नाचते, गाते नगर भ्रमण कर भक्ति का माहौल बनाया। इस दौरान कस्बा भक्ति से सराबोर रहा। नगर भ्रमण के बाद मंदिर प्रांगण में प्रवचन के बाद भंडारा दिया गया। जिससे अनिल अग्रवाल, शेखरचंद सराफ, रविकृष्ण अग्रवाल, अजय सराफ, अजय सोनी, डा. मंजय सोनी, राहुल तिवारी, प्रकाशवीर जायसवाल, राजेश सराफ, रोहित सोनी, सुनील यादव, अमित आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment