*_श्री राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध मे 27 मार्च(सोमवार) को रींगल चौराहा(सिंगापुर मार्केट)पर होने वाले धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी की गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।_*
*सभी कांग्रेसजनो को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के निर्देश दिये।...*
-----------------------------------------
*_इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आवाह्न पर एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर आज इंदौर शहर जिला कांग्रेस के प्रभारी श्री महेन्द्र जोशी जी की अध्यक्षता मे श्री राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध मे भाजपा सरकार के खिलाफ इंदौर शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे 27 मार्च (सोमवार) को रीगल चौराहा(सिंगापुर मार्केट)पर सुबह 10:30 से दोपहर 1:00बजे तक होने वाले धरने-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर कांग्रेस पदाधिकारीगणो एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ की आवश्यक बैठक गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय मे सम्पन्न हुई।_*
*_इंदौर जिला कांग्रेस प्रभारी श्री महेंद्र जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की हमने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया था,आज हमें देश को तानाशाही से आजाद कराना है देश को भाजपा द्वारा बेचा जा रहा है इन बातों को हमें घर-घर पहुंचाना होगा,राहुल जी के साथ भाजपा और नरेंद्र मोदी ने जो हरकत की है उससे बुरा वह खराब हम कांग्रेसजनों के लिए कुछ नहीं हो सकता,आज हमे इस मुश्किल घड़ी में हमारे नेता की लिया मैदान मे आना होगा और सभी कांग्रेसजनो को अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने के निर्देश दिए।_*
*_बैठक मे मुख्यरूप से श्रीमती शोभा ओझा,विधायक संजय शुक्ला,विशाल पटेल,सदाशिव यादव,विनय बाकलीवाल,अश्विन जोशी,देवेंद्र सिंह यादव,चिंटू चौकसे,अरविंद बागड़ी,दीपू यादव,अनील यादव,राजू भदौरिया,कैलाशदत्त पाड़े,अर्चना जायसवाल,स्वप्निल कोठारी,पिंटू जोशी,सन्नी राजपाल,संजय बाकलीवाल,अमन बजाज,रमीज खान,साक्षी शुक्ला,रीना बौरासी,रीटा डागरे,राजेश यादव,सत्यनारायण सलवाड़ीया,शैलेष गर्ग,अनवर कादरी,अनूप शुक्ला,आफताब खान,राकेश सिंह यादव,संतोष गौतम,मनीषा शिरोडकर,भूपेंद्र सिंह गौतम,वीरू झंझोट,जोहर मानपुरवाला,राखी दुबे,सच सलूजा,विनोद मेहरा,अलीम शेख,अमरदीप सिलावट,फूल सिंह कुवाल,सुनील चौधरी,कमलेश पाठक,सूबूर अहमद गोरी,द्वारकाप्रसाद चौबे,राजकुमार जाधव,राजेंद्र पाटील,राखी दुबे,सोनाली मिमरोट,सीमा सोलंकी,सुदामा चौधरी,नितेश नरवले,अभिजीत पांडे,तेजप्रकाश राणे,पुखराज राठौर,किरण जिरेती,शकुंतला बड़े,भारती टांक,सुषमा यादव,बादशाह मिमरोट,हिमांशु यादव,जगदीश जांबेकर,निखिल वर्मा,अभिषेक करोसिया,तुलसीराम हार्डिया,धर्मेन्द्र ठाकुर,धर्मेन्द्र मोर्य,प्रमोद द्विवेदी,शशि यादव,गुलाब सोनकर,दिलीप कौशल,कमल वर्मा,रवि गुरनानी,यशपाल गेहलोत,शैलू सेन,जीतू शिदेंल,अंजू टांक,नितिन पांचाल,आनंद कासलीवाल,संजय जैन,कृष्ण कुमार लड्डा,रिंकू बाथरी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद थे।_*
*_बैठक का संचालन देवेंद्र सिंह यादव ने किया,अंत मे आभार शहर कांग्रेस प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने माना।_*
*भवदीय*
*देवेन्द्र सिंह यादव*
सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी
*सन्नी राजपाल*
Comments
Post a Comment