*प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के 99 संस्करण में कार्यक्रम अत्यंत ही जन प्रेरणादायक एवं उपयोगी रहा*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर । गुरुनानक देव जी की शिक्षा का उदाहरण देते हुए अंगदान के लिए जन प्रेरणा ,नए भारत की बेटियों की उपलब्धियां तथा पराक्रम ,तमिल काशी संगम तथा आगामी तमिल सौराष्ट्र संगम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, बदलते कश्मीर की परंपरागत कमल नाल की खेती फूलों की खेती सहित नवरात्र एवं रमजान पर्व की शुभकामनाएं। तथा आगामी अंबेडकर जयंती एवं ज्योतिबा फुले जयंती की चर्चा की।कार्यक्रम अत्यंत ही जन प्रेरणादायक एवं उपयोगी रहा।भारतीय जनता पार्टी खजनी मंडल भरोहिया शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 55 पिपरा बनवारी कार्यकर्ता बन्धुओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनी मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष खजनी भाजपा प्रभात दूबे साथ में शक्ति केंद्र संजोजक बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी उर्फ भोलू जी पूर्व जिला पंचायत प्रत्यासी अमन कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव,रामसवार,शिव सहाय,महजीद,धर्मेंद्र, बूथ अध्यक्ष रामनुज त्रिपाठी,मुकेश शुक्ला,राजेश त्रिपाठी,साधु त्रिपाठी,बालिकर्ण, बाके, विनोद राय,अजय ,मंगलम भारतीय,शिव सहाय, साथ में अन्य कार्यकर्ता गड़ उपस्थित रहे।सूत्रों से मिली जानकारी।
Comments
Post a Comment