*समाजसेवियों ने कोतवाली थाना प्रभारी रणधीर मिश्र को दी विदाई समाज के लिए वन मैन आर्मी समान-कुलदीप पाण्डेय*
*वरिष्ठ संवादाता-बीपीमिश्र*
*गोरखपुर। 20 मार्च दिन सोमवार को पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व्यापारी नेता रमेश चन्द्र गुप्ता के नेतृत्व व युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के अगुआई मे वरिष्ठ व्यापारियो एवं समाजसेवियों की एक प्रतिनिधित्व मंडल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रणधीर मिश्रा को कोतवाली थाना से कैंण्ट थाना स्नानतरण पर माला,अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ भेंट कर अपने थाना क्षेत्र से विदाई दी है।
इस अवसर पर रमेश चन्द्र गुप्त ने बताया कि इस सुचना से हम सभी को काफी दुख महसूस हुआ है कि प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा का अल्प कार्यकाल में स्नानतरण किया गया।,इनके नेतृत्व में सदैव ही हमारे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को नियंत्रित बदलाव देखने के साथ-साथ त्योहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से शकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी को बखूबी तरह से निभाने का कार्य किये है। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा की इनके द्वारा थाने का सुंदीकरण कराकर एक युद्ध स्तर का बदलाव किया इनका व्यक्तित्व सभी के साथ सरल स्वभाव का रहा है तथा इनके कार्यशैली की प्रसंसा जितनी ही की जाये उतनी ही कम है ऐसे लोग प्रशासनिक सेवा में शायद ही कभी देखने को मिलते है.
साथ ही व्यापारियों व समाजसेवियों ने स्नानतरण को लेकर गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से यह मांग भी किया है कि अल्प समय में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रणधीर मिश्रा जी का स्नानतरण कुछ समय तक रोक दिया जाए जिससे आगामी नगर निकाय चुनाव हमारे क्षेत्र में शान्तिपूर्ण शकुशल सम्पन्न हो सके क्योकी हमारा यह क्षेत्र संवेदनशील अराजक तत्वों से लीन है हम सभी को यह विश्वास है कि यदि प्रभारी निरीक्षक श्री रणधीर मिश्रा जी का तैनाती यहा रही तो क्षेत्र का चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से इनके नेतृत्व मे सफलतम देखने को मिलेगा।
Comments
Post a Comment