*साधन सहकारी समितियों के सभापतियों का भाजपाइयों ने किया स्वागत*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।भाजपा उरुवा मंडल कार्यलय पर मंडल अध्यक्ष अमित चंद पाण्डेय के अगुवाई मे नव निर्वाचित सभापतियों का का मंडल कार्यलय पर सभी का स्वागत किया गया अराव जगदीश से इंद्रजीत पाण्डेय, दुघरा से गौरीशंकर मिश्रा, बरपारमाफ़ी से सुशील पाठक, भूपगढ़ से संतोष राय, कुरावल से प्रमोद कुमार दूबे निर्विरोध सभापति चुने गए ।इन सभी निर्वाचित सभापतियों को मंडल अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा ज़ब से भाजपा की सरकार बनी तब से सहकारिता मे बड़ा बदलाव हुआ है ।आज लगभग सभी साधन सहकारी समिति चालू हो गयी है। प्रत्येक समितियों पर समय से किसानो को खाद बिया उपलब्ध हो रहा है समितियों के सुचारु रूप से चलने किसानो के आय पर दिन प्रातिदिन बढ़ोतरी हो रही है। इस अवसर पर विकास पाठक, सुशील राय, विजेंद्र तिवारी, संदीप सिंह, विजय मणि, देवनाथ बेलदार, शिवरतन भारतीय, जीतेन्द्र तिवारी, धर्मनाथ मल्ल, भीम सिंह आदि।
Comments
Post a Comment