इंदौर ( संदीप सोनी) राम नवमी के शुभ अवसर पर *विश्व हिंदू महासंघ* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरक्ष पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज* के आशीर्वाद एवं *मध्यप्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय धर्माचार्य महंत राजनाथ योगी जी* के सान्निध्य में श्री राम जन्मोत्सव, रामभक्त विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा *भव्य वाहन रैली* का आयोजन किया जा रहा है।
यह वाहन रैली ३० अप्रैल राम नवमी के दिन दोपहर एक बजे मित्तल चौराहे (एयरपोर्ट रोड) से शुरू होकर दास बगीची हनुमान मंदिर (बड़ा गणपति) तक जावेगी।
Comments
Post a Comment