संशोधित खबर...
*राम नवमी' पर राम कथा ई.ओ. ने दिया ताल,भक्तों ने सजाई शानदार रंगोली*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।बड़हलगंज। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की पहल रामनवमी के दिन रामकथा कराने के शासकीय निर्देश की कड़ी में बड़हलगंज के ऐतिहासिक जलेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में नगरपंचायत बड़हलगंज की ओर से रामकथा का आयोजन किया गया, अधिशासी अधिकारी संजय गुप्ता ने स्वयं मौजूद रहे कर रामकथा में वाद्ययंत्र पर ताल दे राम कथा में हिस्सा लिया।
गुरुवार को सम्पन्न हुये रामकथा भक्ति संगम में मन्दिर प्रांगण में हिन्दू भक्तों ने रंगोली सजा हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि सहित रामनवमी की बधाई दी तो क्षेत्र की युवा संगीत मण्डली के मुखिया चन्दन मोदी, गोपी पटवा, रिंकू शर्मा के साथ लोगों ने भगवान श्रीसीताराम, माँ दुर्गा औऱ भगवान शिव के भजनों और रामकथा का आनन्द लिया।
Comments
Post a Comment