*नई दिशा व नई राह में नवीन जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पॉलिथीन बैग से मुक्त बनाने हेतु जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। ग्राम डोमिनगढ़ के उत्तरी कोलिया गोरखपुर में एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान एवं महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की इस शिविर में महिलाओं व बालिकाओं को पॉलिथीन बैग से कृषि में होने वाली दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई । प्रशिक्षिका शैलजा श्रीवास्तव ने बताया कि किस तरह से पॉलिथीन की थैलियां जल प्रदूषण मृदा प्रदूषण के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित कर अस्वस्थ कर रहे ।प्राशिक्षिका शैलजा श्रीवास्तव ने शिविर में अखबारों से विभिन्न नापो व प्रकारों के पेपर बैग्स तैयार करने की विधि कि प्रशिक्षण महिलाओं को दिया ।इसकी उपयोगिता से ग्रामीण क्षेत्र पॉलिथीन की दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। साथ ही साथ महिलाएं पेपरबैक्स तैयार कर दुकानों पर बेच कर स्वावलंबी हो सकती हैं ।अतः महिलाएं सशक्तिकरण के साथ साथ यह शिविर पॉलिथीन बैग्स के उन्मूलन मैं भी सहायक होगी ।नवीन जन कल्याण सेवा संस्था द्वारा पॉलिथीन बैग्स की उन्मूलन मुहिम में एक सराहनीय और प्रशंसनीय कदम है।सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी ।
Comments
Post a Comment