*दिग्विजय नगर क्षेत्र के नागरिकों ने हडवा फाटक से निकाली राम की शोभायात्रा*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। रामनवमी के शुभ अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां एक तरफ रामचरितमानस का पाठ तो कहीं शोभायात्रा हवन पूजन के साथ कन्याओं का भी पूजन किया गया और जय श्री राम के नाम से जयकारे लगाए गे वही गोरखपुर महानगर गोरक्ष प्रांत हनुमान नगर उत्तरी भाग श्री राम नवमी के पावन पर्व पर दिग्विजय नगर एवं अन्य क्षेत्र के नागरिक एवं भाजपा से जुड़े सदस्य गण राम जी की शोभायात्रा निकाली जहां रामचंद्र जी की आरती के साथ जागेश्वर पासी चौराहा खरवा फाटक गोरखनाथ होते हुए स्थानीय मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर अधिवक्ता जितेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि राम की भावना से उद्देश को लेकर जन जन तक संदेश पहुंचे शोभायात्रा निकाली गई है तो वही कुछ लोगों ने अलग तरीके से विचार व्यक्त किया इस अवसर पर हनुमान नगर के नगर कार्यवाहक मारुति नंदन उपाध्याय, धनंजय सिंह, अमित बरनवाल, हीरालाल, राधा कृष्ण, प्रभाकर दुबे ,भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment