ब्यूरो चीफ राघवेंद्र परमार
भरतपुर से बडी खबर
भरतपुर जिले के सभी पुलिस थानों के हवालात हाउसफुल हुए ।
पूरे एक्शन में नजर आ रही है भरतपुर की पुलिस ।
पिछले 12 घंटे में 800 से ज्यादा बदमाशों को किया गिरफ्तार ।
हवालातो में बदमाशों को बंद करने के लिए नहीं बची है जगह ।
पूरी रात जिले भर में पुलिस ने कार्रवाई को दिया अंजाम ।
वांटेड चल रहे और इनामी बदमाशों को दबोचा है पुलिस ने ।
लगभग 100 से अधिक स्थानों पर दबिश दी है पूरी रात पुलिस ने।
एसपी श्याम सिंह का कहना
अभी जारी है कार्रवाई और भी पकड़े जाएंगे बदमाश ।
Comments
Post a Comment