*शॉट मूवी कृष्णा माफिया की शूटिंग हुई कमप्लिट। देश बंधु फिल्म्स और दिलवाले स्टूडियो के संयुक्त प्रस्तुति*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।शॉट मूवी कृष्णा माफिया की शूटिंग हुई कमप्लिट जो देश बंधु फिल्म्स और दिलवाले स्टूडियो के संयुक्त प्रस्तुत फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है, गांव के भोले भाले नायक को अपने परिवार के लिए जुर्म की दुनिया में जाना पड़ता है, और मंत्री की वज़ह से गुनाह करने पर विवश हो ना पड़ता है,हीरो को आखिर मे मंत्री को मरना ही पड़ता है। इस शॉर्ट फिल्म की शुटिंग गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर,में किया गया है। शॉर्ट फिल्म कृष्णा माफिया इसी माह रिलीज हो जाएगी,फिल्म में जिन कलाकारों ने काम किया है पिता की भूमिका में देश बंधु, मां हीरामोती,पूनम, ज्योति, अभिषेकगुप्ता, अजीत जैक,हरीश लाल , लाल बहादुर, गोलू, सन्नी मुस्ताक, कृष्णा प्रेम,धीरज कुमार,सूरज , दीपक बाल कलाकार ने काम किया।फिल्म मुहूर्त के साथ सम्पन्न हुआ। इस शॉर्ट फिल्म का सारा काम दिलवाले स्टूडियो में किया जाएगा।
Comments
Post a Comment