*पूर्वांचल के गौरव थे डॉ.अशोक भैया, हजारों लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 30 मार्च। लोकप्रिय समाजसेवी राज नेता रहे डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव जी के जीवन पर पर भी प्रकाश डालते हुए इनको सच्चा समाजसेवी व पूर्वांचल का गौरव बताया ।गरीबों असहाय ओ जरूरतमंदों कि मदद करना मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है , ऐसा कार्य हर सामाजिक व्यक्ति को करना चाहिए। उक्त वक्तव्य सुविख्यात समाजसेवी पूज्य बाबूजी श्री दुर्गा प्रसाद ने डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस एसोसिएशन व् राष्ट्रीय सेवा परिषदव के संयुक्त तत्वधान में आयोजित श्रद्धांजलि व भंडारा के कार्यक्रम में कहा कहा।कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित जनों ने लोकप्रिय समाजसेवी व जन राजनेता डॉ अशोक श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया तत्पश्चात सुप्रसिद्ध भजन गायक ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में भजन आदि का मनमोहक प्रस्तुति किया गया तत्पश्चात हजारों में उपस्थित गरीब असहाय ओ में भोजन आदि का वितरण किया गया l इसी क्रम में सभी उपस्थित जनों ने डॉ अशोक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उद्बोधन किया l सर्वप्रथम उन्होंने कहा किअभावों मे पला बचपन वाला यह व्यक्तित्व क्षेत्र समाज वह व सभी वर्गों धर्मों मे जिस प्रभाव को छोड़ा, वह अद्वितीय है। न भूतो न भविष्यति।ख्याति लब्ध बौद्धभिक्षु चश्मा भंते ने कहां की 'क्या कहूँ और कहाँ से शुरू करूँ? 'हम एक ऐसे व्यक्तित्व के जीवन पर कुछ कहने जा रहे हैं, जिनके लिए हर शब्द छोटा है। उनके व्यक्तित्व के प्रकाश का वर्णन हमसे हो ही नहीं सकता। किसी व्यक्ति मे एक साथ इतनी विशेषताएँ दुर्लभ है। ये महामानव हमारे अभिभावक हैं, यह जानकार ही हम फुले नहीं समाते। सौ बार नहीं, लाखों बार नमन है ऐसे महापुरुष जिनका नाम है डॉ अशोक जी। पूर्व महापौर सत्या पांडे ने कहा छोटी-छोटी बातें पर, समुद्र की गहराइयों जैसी विशाल अर्थ, छोटी एवं कृशकाय तन पर हिमालय सरीखा व्यक्तित्व। सरलता और विनम्रता की प्रतिमूर्ति हमारे कुल वंशज पर जितना गर्व करें, खद्योतसम होगा।ख्याति ख्याति लब्ध दर्जा प्राप्त मंत्री श्री पुष्पदंत जैन व पूर्व महापौर सत्या पांडे कहा कि बड़े भैया बाहर से विनम्र परंतु अन्दर से चट्टान की तरह दृढ़ व्यक्तित्व के धनी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव उर्फ अशोक जी हम कहाँ से लाएँगे?जो आज ऐसे व्यक्ति की पुण्यतिथि मनाने का अवसर हमे मिल रहा है। सपा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार, डीपी टेलीकॉम के मुखिया वाह रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार व मुखिया इं. संजीत कुमार ने कहा कि आज हमारा समाज जिस दौर से गुजर रहा है, क्या हमारे पूर्वजों ने ऐसी कल्पना भी की होगी ? यह युगों पुरानी बात नहीं है,आज से 65वर्ष पूर्व जन्मा यह महामानव आज भी मन मष्तिष्क मे जीवित है तो सिर्फ अपने कृतियों से।
बीजेपी नेता व ट्रेड अधिवक्ता दीबेदु श्रीवास्तव, प्रसिद्ध नेता व्यापारी नेता मक्खन लाल गोयल, मजीत कुमार "सप्पू बाबू" व इंजीनियर अनुभव कुमार ने कहा कि किसी व्यक्ति मे एक साथ इतनी विशेषताएँ दुर्लभ है। ये महामानव हमारे अभिभावक हैं, यह जानकार ही हम फुले नहीं समाते। सौ बार नहीं, लाखों बार नमन है ऐसे महापुरुष जिनका नाम है अशोक जी बड़े भैया। छोटी-छोटी बातें पर, समुद्र की गहराइयों जैसी विशाल अर्थ, छोटी एवं कृशकाय तन पर हिमालय सरीखा व्यक्तित्व। सरलता और विनम्रता की प्रतिमूर्ति हमारे कुल वंशज पर जितना गर्व करें, उतना कम होगा। बाहर से विनम्र परंतु अन्दर से चट्टान की तरह दृढ़ व्यक्तित्व के धनी अशोक भैया हम कहाँ से लाएँगे? अभावों मे पला बचपन वाला यह मानव, पूरे क्षेत्र समाज व सभी वर्गों में मे जिस प्रभाव को छोड़ा, वह अद्वितीय है। न भूतो न भविष्यति। यह युगों पुरानी बात नहीं है,आज से 65 वर्ष पूर्व जन्मा यह महामानव आज भी मन मष्तिष्क मे जीवित है तो सिर्फ अपने कृतियों से। आज हम अगर भैया जी की जीवनी से ही शिक्षा लें और उसका दशांश भी ग्रहण करें तो हम फिर गौरवशाली अतीत से भी आगे निकल सकते हैं।
इसी क्रम में गोरखपुर छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ रूप कुमार सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव,पूर्व अध्यक्ष डॉ श्रीकांत मिश्रा, गोरखपुर बार काउंसिल के महामंत्री धीरेंद्र शुक्ला जी,नीरज शुक्ला, भाजपा नेता सतेंद्र सिन्हा, सरकारी वकील विवेक सरकारी,भाजपा नेता एडवोकेटदिव्येन्दु नाथ, इंजीनियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव रेलवे सिग्नल अधिकारी व डॉ मनोज कुमार विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र सेडिका ने कहा हमे इस पवित्र महान व्यक्तित्व के स्मृति में कई सामाजिक उत्थान के कार्य क्रमो को मूर्त रुप देना है।
इस अवसर समाजवादी चिंतक चितरंजन मिश्रा,नेत्र चिकित्सक दुर्गेश श्रीवास्तव, , हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अमित सिंह श्रीनेत, एम डी गौरव पांडेय,डा अनिल श्रीवास्तव, युवा नेता राणा राहुल सिंह,, पार्षद अजय यादव, पी डी सुभाष, पी के समुल्याल,संजीव सिन्हा,फादर बिन्नी, अनूप जी बस्ती फादर दिसावर, अनुज अनिरुद्ध राही रामराज प्रसाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय जैसवाल,सरकारी वकील सौरभ ,गोजए के अध्यक्ष एडवोकेट रत्नाकर सिंह लिस्बन गाजी अरुण श्रीवास्तव राजू वर्मा नीरज वर्मा , विनोद सिंह, अवधेश सिंह,आशीष गुप्ता,दुर्गेश पांडे , वासुदेव तोलानी, निर्मल श्रीवास्तव व्यापार संघ के अध्यक्ष मढ़ीनाथ गुप्ता डॉ, किरन,श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, संगीता,भावना,निवेदिता,स्मिता, मनीषा,अनीता,मनीष चंद,राजेश सिंह , आशीष, विवेक श्रीवास्तव,पंकज सिंह,सत्यम सिंह, रंजीत,मुकेश गुप्ता, अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव,,जीतेन्द्र पाल, सुरेंद्र यादव,आर पी श्रीवास्तव ,दीपक,अरुण श्रीवास्तव आदि लोग भारी संख्या में हर तबके हर वर्ग के लोग लोग उपस्थित रहेl
Comments
Post a Comment