*शबनम इंटर कालेज के निष्कासित 11 शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की लगाई गुहार*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।बड़हलगंज स्थित शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज में बगैर नोटिस दिए 11 शिक्षकों को निष्कासित किए जाने पर शिक्षकों द्वारा स्कूल के गेट के सामने हैं घंटो धरना प्रदर्शन किया गया ।, इस प्रदर्शन को बड़हलगंज कोतवाल को जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र को लेकर समाप्त कराया गया। इस विरोध मे स्कूल के ही अंग्रेजी के अध्यापक अभिमन्यु यादव का कहना है स्कूल में धर्म विशेष के आधार पर भेदभाव किया जाता है, तिलक और कलावा बांधने पर टीका टिप्पणी की जाती है ,और मुझे निष्कासित किए जाने का मुख्य कारण यह हो सकता है और मैं एक धर्म विशेष के होने के नाते मुझे इस विद्यालय में बहुत की प्रताड़ना भी दी जाती थी, परंतु मैं अपने भरण पोषण के नाते विद्यालय प्रबंध समिति के दबाव में आकर अपना कार्य करता रहा । परंतु जब बिना बताए मुझे निष्कासित किए जाने का कारण पूछा गया तो उनके तरफ से अभी तक मुझे कोई कारण नहीं बताएगा। वहीं दूसरी तरफ उसी विद्यालय से एक निष्कासित स्टूडेंट ने बताया कि मैं विद्यालय का छात्र रहा हूँ, और इसी विद्यालय मे राष्ट्रगान पहले नहीं होता था । परंतु समाजसेवी संगठन के हस्तक्षेप पर विगत 2 सालों से राष्ट्रगान कराया जाता है परंतु राष्ट्रगान के अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने पर पाबंदी है । आगे बताया कि एक बार मेरे द्वारा भारत माता की जय बोलने पर मुझे डाटा गया और आइंदा ऐसा ना करने को कहा गया । साथ ही तिलक लगाने को लेकर मुझे कार्यवाह प्रिंसिपल श्रीमती सरोज सिंह द्वारा निष्कासित कर दिया गया। उधर प्रबंध समिति से संपर्क किया गया परंतु अभी तक उनकी तरफ से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुआ, इधर निष्कासित शिक्षकों का कहना है अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जल्द ही हम सभी स्कूल के गेट के सामने अनशन पर बैठ जाएंगे। इस संदर्भ में नगर के कुछ वरिष्ठ समाजसेवी से जानकारी हासिल हुई कि पूर्व में राष्ट्रगान नहीं होता था लेकिन विगत कुछ वर्षों से राष्ट्रगान कराया जाता है और राष्ट्रगान के अंत मे भारत माता की जय हो एवं वंदे मातरम पर पाबंदी है और तिलक से लेकर जो यह विवाद हैं सही है और एक लड़के को इस के संदर्भ में निष्कासित भी किया जा चुका है। निष्कासित बच्चे से बातचीत की गई, इसी सन्दर्भ मे विद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि जब पहली बार जब राष्ट्रगान कराया गया तो स्वाभाविक रूप से मैं भारत माता की जय बोला जिसको प्रबंध समिति द्वारा मुझे इसके लिए बहुत ही लज्जित किया गया और कहा गया था ।आप इस तरह का कार्य ना करें । सभी शिक्षको ने जानकारी दिया कि इसके बाबत माननीय मुख्यमंत्री जी को शिकायती पत्र दिया ।
Comments
Post a Comment