*रक्त दान- जीवन दान सोसल मीडिया पर लगाई गुहार तो पी. डब्लू. डी .के बाबू ने रक्तदान कर बचाई जान*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।लोक निर्माण विभाग गोरखपुर में कार्यरत सहायक बाबू रवि शर्मा जो रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर से जुड़े हुए है और समय समय पर रक्तदान करते रहते है ।सोमवार को जैसे ही उन्हें पता चला कि एक लड़की अर्चना उम्र 24वर्ष जिला अस्पताल गोरखपुर में भर्ती है। और ब्लड की आवश्यकता है। परिवार में जो देने लायक था दे चुका था ।अब उनका कोई सहारा नही था ।तो तुरन्त रवि शर्मा जिला अस्पताल पहुच कर रक्तदान किये ।जिससे उंस लड़की की जीवन रच्छा हुई। उनके साथ मे आनन्द जायसवाल व बलराम सैनी भी मौजूद रहे ।उन्होंने बताया कि मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक नही है तो उसके लिए भी मदद किया जाएगा। रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर के संचालक कॉन्स्टेबल शिवाम्बुज पटेल ने बताया कि रक्तवीर युवा क्लब के पास जो भी जरुरतमन्द मरीज को रक्त की आवश्यकता के लिए ग्रुप में मैसेज आता है । उनकी मदद की जाती है। अब तक 600 से ज्यादा मरीजों को मौके पर ब्लड उपलब्ध कराया गया है ।आपके 1यूनिट रक्तदान से 3 मानव जीवन बचाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment