INDIA MP UJJAIN
कल निगमायुक्त ने किया दौरा आज खुली स्वच्छता की पोल
उज्जैन। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की कवायद जारी है। कल निगमायुक्त ने दौरा कर स्वच्छता के दिशा निर्देश जारी किए थे। आज सुबह निगम कर्मियों की लापरवाही सामने आ गई।
आज सुबह भार्गव मार्ग सब्जी मंडी क्षेत्र में नालियां पूरी तरह से चौक होकर उफान पर आ गई थी। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा था यहां से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रहा था कि सोमवार को नगर निगम आयुक्त ने क्षेत्र का दौरा कर स्वच्छता के निर्देश संबंधित दरोगा और कर्मचारियों को दिए थे लेकिन निगम कर्मियों ने आयुक्त के निर्देशों का पालन नहीं किया और आज उनकी कार्यशैली की पोल खुल गई। लोगों का यह भी कहना था कि निगम कर्मी जब यहां सफाई के लिए पहुंचते हैं तो सड़कों का कचरा एकत्रित करने के बाद नालियों में ही डाल देते हैं। जिसकी वजह से नालियां चोक हो जाती है और गंदा पानी सड़कों पर फैलता है। शहरवासी जागरूक हुए हैं और कचरा वाहन आने पर उसमें कचरा डालते हैं। लेकिन सफाई कर्मी कचरा एकत्रित करने के बाद उठाने के बजाय नालियों में ही बहाने के लिए डाल देते हैं।
डॉ. महेंद्र मालवीय
Comments
Post a Comment