अढावल में खदानो व गांव का संपर्क मार्ग एक ही होने से वहा के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर
फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल की सभी खदानों खंड 1, खंड कंपोजिट 1, खंड 3, खंड11 के संपर्क मार्ग एक होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यमुना से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों का और गांव आने जाने का संपर्क मार्ग एक ही होने के कारण अढावल व आसपास के दर्जनों गांवों को इस समस्या से भारी क्षति हो रही है साथ ही अढावल व आसपास के गांवों के रास्तों की दुर्दांत स्थिति वहां के बाशिंदों के जीवन को बहुत ही दयनीय बना चुकी है।
आपको बता दें खदान से निकलने वाले ओवरलोड ट्रको के चलने से गांव के संपर्क मार्गों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है जिस कारण वहा के बाशिंदे उन रास्तों से गुजरने में कतराते हैं परंतु मजबूरी बस उन्हें उन रास्तों से गुजरना ही पड़ता है वहां से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों से लोगों को आए दिन हादसों का शिकार होना पड़ता है। जिस कारण आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों के जीवन की स्थिति बहुत दयनीय है।
वही बताना लाजमी होगा की खनन माफिया व प्रशासन की मिलीभगत साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों की काली कमाई का जरिया ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लगने दे रहा है। जिसके चलते अढावल व आसपास के दर्जनों गांव के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं, परंतु प्रशासनिक अधिकारी व परिवहन विभाग इन मामलों पर अनभिज्ञता दिखाते हुए इन मामलों पर अनजान बनकर बैठा हुआ है। साथ ही सत्ता के बड़े लंबरदारो की हनक के कारण इन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंदी छू रहे है।
Comments
Post a Comment