*नायब तहसीलदार बनकर रोशन किया का नाम*
खागा। कस्बा के मानू का पुरवा की रहने वाली अंकिता पाठक पुत्री स्व. रामलखन पाठक ने पीसीएस 2019 की परीक्षा में नायब तहसीलदार का पद हासिल कर नाम रोशन किया है।
पीसीएस परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही परिवार में खुशियां छा गई। बेटी की सफलता की खबर पर मां मीरा पाठक, भाई विवेक, चेतन, विकास व राहुल भी झूम उठे। अंकिता ने कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज से शुरुआती शिक्षा ली है। इसके बाद कस्बे के ही कमला बालिका इंटर कालेज से इंटर किया और स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है।
पीसीएस की तैयारी के लिए वह दिल्ली में रह रही थीं। भाई राहुल पाठक ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि बेटी अफसर बनकर नाम रोशन करे। बहन ने पिता का सपना पूरा किया है।
Comments
Post a Comment