मासिक संकुल बैठक का हुआ आयोजन
फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई के प्राथमिक विद्यालय खुमानखेडा में शिक्षक संकुल मीटिंग का आयोजन ARP ललित कुमार व सुनील कुमार की उपस्थिति में शिक्षक संकुल श्री मती मंजू मिश्रा तथा संकुल के सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।
बैठक का शुभारंभ सरस्वती वंदना के उपरांत किया गया साथ ही शिक्षण तकनीकियों को बताया गया । मंजू जी ने मिशन प्रेरणा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे - प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, ई- पाठशाला, Read Along, दीक्षा ऐप पर परिचर्चा की गई। ----जी ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वह अभिभावकों को DIKSHA APP व READ ALONG APP अवश्य डाउनलोड कराएं। जी द्वारा आधार शिला,ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल्स पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षण योजना बनाने, पुस्तकालय की स्थापना करने, बुक क्लब गठित करने, रीडिंग लर्निंग कॉर्नर की स्थापना करने, SAT-2 रिपोर्ट कार्ड , कायाकल्प के बिंदुओं का संतृप्तीकरण, मिशन शक्ति ,BALA PAINTING आदि पर चर्चा करके उन्मुखीकरण किया गया। अर्चना जी ने समृद्ध मॉड्यूल एवम् 100 दिन का विशेष अभियान प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Comments
Post a Comment