अवैध काम अब होंगे बंद सहजनवा पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तारी
गोरखपुर।महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध शराब के विक्री व निष्कर्सण की रोकथान हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के कुशल पर्रेवक्षण में दिनांक 19.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक सहजनवां मय के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारंटी व रात्रिगस्त में भीटीरावत चौराहे पर मौजूद था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक स्लेटी रंग की कार भागीरथी पेट्रोल पम्प के बगल हाइवे पर लुधियाना ढाबा के पास खड़ी है , जिस पर अवैध अग्रेजी शराब तस्करी कर बिहार बेचने हेतु जाने की सूचना है । जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया । गाड़ी में सीट के नीचे से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 41000 रुपये है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/2021 धारा 60/63/72 EX ACT व 467/468/471 IPC पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः-*
1. मोहन पुत्र रामचन्द्र निवासी सी-318 सेक्टर 9 थाना सेक्टर 20 नोयडा जिला गौतमबुद्ध नगर
2. गुलजार अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी 406 एच- 2 सेक्टर 9 थाना सेक्टर 20 जिला गौतमबुद्धनगर
*बरामदगीः-*
1. हरियाणा निर्मित MC DOWELLS NO1 ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब धारिता 750 ML कुल 45 सीसी
2. हरियाणा निर्मित MC DOWELLS NO1 ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब धारिता 375 ML कुल 20 सीसी
3. एक अदद सेन्ट्रो कार इंजन नं0 G4HG6M935023 व चेचिस नं0 MALAA51HR6M95005
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. निरीक्षक संतोष कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर I
2 उ0नि0 बैजनाथ बिन्द थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर I
3. का0 नितेश सिंह थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर I
Comments
Post a Comment