आगरा सड़क सुरक्षा माह के समापन पर दुर्घटना में मृतकों को कैंडल मार्च के बाद श्रृद्धांजलि*
केंद्रीय सरकार द्वारा आयोजित २१जनवरी२०फरबरी२०२१,यातायात माह के समापन दिवस पर परिवहन विभाग आगरा के संयोजन मै सड़क दुर्घटनायों मै मृतक आत्माओं को श्रंदाजली अर्पित करने के लिए होटल मरीना एम,जी,रोड से संजय पैलेस स्तिथि शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च सम्भागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन)आगरा श्री अनिल कुमार जी के निर्देशन में एस,पी,ट्रेफिक,आगरा के मुख्य सानिध्य मै निकला गया।केंडिल मार्च मै एन,सी,सी, केड़िट्स,स्कूल स्टूडेंट्स,सामाजिक संस्था यों के प्रतिनिधियों,ट्रांसपोर्ट असो,आई,एम एम, ए,स्कूटर डीलर, प्रतिनिधि,परिवहन विभागीय ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों सहित काफी बंधुओ की उपस्तिथि रही।शहीद स्मारक पर उपस्तिथि जनों ने सड़क दुर्घटना यों मै मृतक आत्मायो को श्रधांजलि अर्पित की गई।कैंडल मार्च मै विशेष रूप से आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कोंग्रेस के सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चेंबर के प्रेसिडेंट वीरेन्द्र गुप्ता,अशोक बंसल,मुकेश प्रधान जी,ट्रांसपोर्ट यूनियन के सेक्रेटरी देवेन्द्र गुप्ता,आगरा गुड्स असो,के प्रेसिडेंट,दीपक शर्मा, आईं, एम, ए,के सेक्रेटरी संजय चतुर्वेदी,ऑटो डीलर्स के आर,एम,कपूर सहित काफी सदस्यों की मोजुदगी रही।
Comments
Post a Comment