भारतीय विद्वत् महासंघ ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण मे किये ग्यारह हजार धनराशि का सहयोग !
मंदिर निर्माण कार्य मे सहयोग करना पूनित का कार्य -- पं बृजेश पाण्डेय
गोरखपुर! विद्वत् जनकल्याण समिति गोरखपुर द्वारा संचालित सामाजिक व धार्मिक संगठन भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय जी के नेतृत्व मे मानसरोवर मंदिर अँधियारी बाग मे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण हेतु (11000 रुपये) इग्यारह हजार रुपये का सहयोग धनराशि मंदिर के नाम चेक द्वारा प्रदान किया गया. संगठन के अध्यक्ष रविन्द्रनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राजेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पं. शेषमणि पाण्डेय, मंत्री पं. रमेश पाण्डेय, सूचनामंत्री पं.अश्वनी तिवारी, सलाहकर प. अश्वनी कुमार मिश्र आदि कि उपस्थिति मे संगठन के बैक चेक से सहयोग राशि पर्ची कटवाकर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा जी को सौपा गया.
इस दौरान संगठन महामंत्री पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने कहा कि धर्म के काज मे जनमानस द्वारा सहयोग होना उत्तम कार्य है.व्यक्ति को सामर्थनुसार श्री राम जन्मभूमि निर्माण कार्य मे सहयोग करना पूनित का कार्य है. हिन्दू जनमानस मे आस्था का केन्द्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का धाम अयोध्या मंदिर निर्माण मे अपने द्वारा कुछ अंश मात्र का भी सहयोग राशि राम काज मे अमूल्यनीय रहेगा. बूंद बूंद से सागर भर जाता है तो लोगों के सामर्थ मात्र सहयोग से राम काज सफल होगा और शीघ्र ही मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा.।
Comments
Post a Comment