*खड़े ट्रैक्टर ट्राली से पीछे टकराया,बाइक सवार की मौत*
दीपक सिंह
थरियांव थाना क्षेत्र के पावर हाउस के सामने पुरानी जी टी रोड पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक सवार नयन सिंह पुत्र स्व0 देवीदयाल यादव उम्र 35वर्ष निवासी जयसिंह पुर थाना थरियांव ने शाम 9,30बजे पान का खोखा बंद कर थरियांव कस्बे से अपनी नई बाइक हीरो से घर जा रहा था। जैसे ही पावर हाउस के पास पहुंचा रोड़ पर खड़े आयशर 380 ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक सवार नैन सिंह टकराया और मौके पर ही मौत हो गई। मां कलावती और पत्नी पुष्पा देवी और बेटा सचिन उम्र 3 वर्ष और दो बेटियों को रो रोकर बुरा हाल है।
नैन सिंह यादव थरियांव कस्बे में पान बीड़ी की दुकान खोखे में दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
Comments
Post a Comment