*कटैया नेवादा के प्रधान तूफान सिंह विकास के नाम पर प्रतापगढ़ जिले में अन्य प्रधानो के लिए बने मिसाल*
--------------------------------------------
*प्रतापगढ़*- विकासखंड लक्ष्मणपुर ग्राम सभा कटैया नेवादा प्रधान तूफान सिंह द्वारा जो विकास किया गया है वह जिले में अन्य प्रधानों के लिए मिशाल बनकर रह गया, मिसाल कायम करने वाले प्रधान प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य तूफान सिंह के द्वारा कटैया नेवादा का चौमुखी विकास देखने को मिला, जिले में विकास यदि देखना है तो पहुंचें कटैया नेवादा और विकास करने का, प्रधान तूफान सिंह से ले बड़ी सीख, आपको बता दे, कि विकाश पुरुष कटैया नेवादा प्रधान की चर्चा प्रतापगढ़ जनपद में ही नहीं, बल्कि अन्य कई जनपदों में उनकी सराहना होती है, वहीं ब्लाक लक्ष्मणपुर के ग्राम सभा कटैया नेवादा में विकास देखने को मिला है कि जहां पर शौचालय निर्माण, आवास योजना, बेसहारा जानवरों के लिए गौशाला, नाली, खड़ंजा, आदि जिन सुविधाओं को सरकार द्वारा ब्लॉक में मुहैया कराया जा रहा है वे सारी सुविधाएं प्रधान तूफान सिंह द्वारा जनता को मुहैया कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment