*वीडियो काल न करने पर गले में फंदा डाल दिखाया Video, प्रेमिका गिड़गिड़ाती रही, सिपाही हरीश ने कह दिया-बाय*
*ब्रेकिंग न्यूज फिरोजाबाद*
शुक्रवार को दोपहर लगभग 1;30pm बजे होंगे...
पुलिस लाइन की मेस नंबर दो में खाना खाने के बाद प्रशिक्षु सिपाही हरीश ने अपनी प्रेमिका(दिल्ली पुलिस में सिपाही) को फोन किया, मगर व्यस्तता बता उसने बात नहीं की। कई बार काल के बाद भी जब प्रेमिका ने बात नहीं की तो हरीश ने उससे कहा-‘मैंने फंदा कस रखा है, पांच सेकेंड में वीडियो काल नहीं की,तो पैर हटा लूंगा।’ घबराई प्रेमिका ने तत्काल वीडियो काल की। मोबाइल की स्क्रीन पर हरीश गले में फंदा लगाए नजर आया।
प्रेमिका फंदा हटाने के लिए गिड़गिड़ाई, मगर हरीश ने बाय बोला और अगले ही पल फंदे पर झूल गया। हरीश के हाथ से मोबाइल फोन जमीन पर गिरने से काल डिस्कनेक्ट हो गई। इस हादसे के साथ ही तीन साल पुरानी प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। सुबह से पूछ रहा था,तो क्या शादी न करेगी?
Comments
Post a Comment