🔥असहाय गरीब परिवार पर हो रहा है दबंग द्वारा किया जा रहा है
अत्याचार🔥 ...
🔥न्याय के लिए दर भटकने को मजबूर परिवार🔥
🔥 जिला अधिकारी से लगाई जान की गुहार🔥..।.
पति और पुत्र की बनी जान की खतरा पत्नी जिलाधिकारी से सुरक्षा की लगाई गुहार असहाय मजबूर पत्नी पति और पुत्र की सलामती रहने के लिए रजिस्ट्री कर परिवार की जान माल की सुरक्षा पाना जिला अधिकारी से है उम्मीद हरिपाल बनाम राम कृपाल मुकदमा नंबर 1678 बटे 2020 प्रस्तुत किया है मामला न्यायालय सिविल जज जूडी सदर प्रतापगढ़ विचाराधीन है विपक्षी नंदलाल श्यामलाल लालचंद राहुल लव कुश व बीना देवी दबंगई के बल पर जबरन पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा है गुजराती पत्नी हरिपाल मोनू पुत्र हरिपाल विपक्षीगण के लोगों को विवादित जमीन पर निर्माण करने के लिए मना किया तो विपक्षी के लोग बगल गांव के कुछ अराजक तत्वों से मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना चाह रहे हैं गुजराती पत्नी हरिपाल निवासी गांव सरसरतपुर तहसील थाना पट्टी की निवासिनी है न्यायालय प्रतापगढ़ से न्याय पाने के बजाय पति पुत्र की चाहती है सलामती इस लिये न्याय पाने को दर दर आपने बच्चों और पति के सलामती के लिए जा पहुंची जिला मुख्यालय पर देखना है कब न्याय मिलता है।
Comments
Post a Comment