दिव्यांगजनों की चुनौतियां एवं हस्तक्षेपण संबंधित रणनीति विषय पर सी.आर.सी. के सभागार भवन में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम ।
बच्चों के देखभाल तथा पुनर्वास में अभिभावक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इस बात को ध्यान में रखकर समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एंव दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर ( सी.आर.सी. ) द्वारा आज दिनांक 18/02/2021 को एक अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यांगजनों की चुनौतियां एवं हस्तक्षेपण संबंधित रणनीति विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी.आर.सी. गोरखपुर के रेजिडेन्ट कोर्डिनेटर एवं भाषा एवं वाणी विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री रवि कुमार ने भाषाऔर वाणी की समस्या का सामना कर रहे बच्चों के अभिभावकों को घर की जाने वाली आसान क्रियाओं के बारे में बताया कि बच्चे को गुब्बारा फुलाने देने या फूकने का अभ्यास कराकर उसके जबड़ों की मांस पेशियों को मजबूत किया जा सकता है तथा बहुत हद तक उनकी भाषाऔर वाणी की समस्या को कम किया जा सकता है। मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार जी ने कहा कि आवश्यक है कि अभिभावक स्वयं अपने बच्चे को पहले महत्व दें तथा उनकोे घर की गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल करें जिससे उनका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और वे एक सामान्य दिनचर्या की तरफ बढ़ पाएंगें। विशेष शिक्षक श्री अरविन्द कुमार पान्डेय दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक कौशल के विकास हेतु घर पर की जाने वाली आसान क्रियाओं के बारे में बताया कि उनका सूक्ष्म कौशल विकास हेतु आटे की गोली बनाने के साथ-साथ अनाज को मिला कर अलग-अलग करने की क्रिया करायी जा सकती है। कार्यक्रम समन्वयक श्री रौबिन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आए हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
 
  
Comments
Post a Comment