Skip to main content

DlightNews

रामकृष्ण सेलिया D लाइट न्यूज़ इंदौर मध्य प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज

★ *क्राईम ब्रांच इंदौर ने फायर आर्म्स का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा किया जप्त।*

★ *29 पिस्टल व 22 देशी कट्टे कुल 51 अवैध फायर आर्म्स और 14 जिंदा कारतूस किये बरामद।*

★ *05 आरोपियों की अंतर्राज्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार।*

★ *गिरोह में औरंगाबाद (बिहार) व इंदौर सहित बड़वानी, तथा धार के सिकलीगर है शामिल।*

★ *खरीद फरोख्त करने हेतु इंदौर में एकत्रित हुये आरोपीगण, सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच ने दबोचा।*

★ *ताला/चाबी की आड़ में बनाते थे फायर आर्म्स, आरोपियों ने इंदौर के सीमावर्ती जिलों सहित अन्य प्रदेशों में सैकड़ों हथियार बेचना कबूला।*

*इंदौर-दिनांक 20 फरवरी 2021-* पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा बाहरी जिलों से आने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर के अपराधियों को की जाने वाली फायर आर्म्स की सप्लाई एवं इंदौर को फायर आर्म्स की सप्लाई के लिए अन्यत्र राज्यों में भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट हब के रूप में प्रयोग करने वाले अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन कर सीमावर्ती जिलों से सिकलीगरो एवं अन्य फायर आर्म्स की तस्करी में सम्मिलित अपराधियों के संबंध में आसूचना संकलन कर उनकी धरपकड़ करने समुचित दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

        इसी कड़ी में आसूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि इंदौर के सीमावर्ती जिलों जैसे बडवानी, खरगौन व धार के आपराधिक तत्व (सिकलीगर हथियार निर्माता) अवैध फायर आर्म्स का निर्माण कर उसको इंदौर में बेचने के लिये आने वाले हैं जोकि देहाती ईलाकों में जंगलों में ताला-चाबी एवं अन्य लोहे के कुल्हाड़ी/फालिया जैसे औजार बनाने की आड़ में फायर आर्म्स का भी निर्माण करते है तथा मंहगी कीमतों पर इंदौर व इसके आसपास के जिलों में आपराधिक तत्वों को बेच देते हैं जिसमें इंदौर के गोविंद उर्फ लाला भाट को सिकलीगर फायर आर्म्स की खरीद फरोख्त के मामले में डिलीवरी देने आने वाले हैं।

            ज्ञात सूचना विश्वसनीय होने से क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने मुखबिर से ज्ञात स्थान पर निगरानी रखकर घेरांबंदी की जहां पर योजना के मुताबिर सिकलीगर व अन्य खरीद फरोख्त में शामिल आपराधिक तत्व एकत्रित होने वाले थे बाद वहां पर पाया कि कुछ लोग मोबाईल की टॉर्च लाईट जलाकर, कुछ अस्त्र शस्त्र को चलाकर दिखा रहे थे तथा फायर आर्म्स की मारक क्षमता व अन्य गुणवत्ता के संबंध में चर्चा कर रहे थे। कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने मौके से 1. प्रकाश पिता प्यार सिंह सिकलीगर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नवलपुरा अंजड़ वड़वानी 2. गांविंद उर्फ लाला भाट पिता स्व0 विकास भाटउम्र 39 वर्ष निवासी 29/3 आलपुरा जूनी इंदौर 3. पियूष पिता विजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी उर्दीना तहसील, थाना बरून जिला औरगांबाद बिहार हाल मुकाम बरला रोड जिनिंग के सामने सेंधवा जिला बड़वानी 4. रवि सोलंकी पिता छगन सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बारिया गंधवानी जिला धार 5. राजेन्द्र उर्फ राजू पिता भगवान सिं भाटिया उम्र 26 वर्ष निवासी 640 निरंजनपुर खालसा चौक इंदौर को दबोच लिया।

मौके पर विधिसंगगत कार्यवाही करते हुये आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 22 देशी कट्टे, 29 पिस्टल, कुल 51 फायर आर्म्स तथा 14 जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद हुआ व आरोपियों के कब्जे से 5050 रूपये व विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाईल फोन भी बरामद हुये हैं। आरोपियों से हथियारों के संबंध में वैद्य दस्तावेज दिखाने को कहा तो सभी ने फायर आर्म्स का निर्माण व खरीद फरोख्त करना अवैध बताया।

           ज्ञातव्य है कि प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध जारी अभियान के अंतर्गत लगातार इंदौर पुलिस द्वारा सभी अपराध शीर्षों में उल्लेखनीय कार्यवाहियां की गई है साथ ही प्रादेषिक स्तर पर इतनी बड़ी हथियारों की खेप मय कारतूसों के बरामद करने में क्राईम ब्रांच ने बड़ी सफलता अर्जित की है विदित है कि कुछ दिनों पूर्व फायर आर्म्स के 80 काट्रिज भी क्राईम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़कर बरामद किये थे जबकि आज पुनः फायर आर्म्स की अवैध गतिविधयों में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 05 सदस्यों को क्राईम ब्रांच इंदौर ने धरदबोचा।

         सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 05/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया है बाद आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिनसे पूछताछ में जिन बिन्दुओं अथवा नामों का खुलासा होगा उन पर तदनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes