विकासखंड देवमई में आवास के नाम पर अनियमितता बना जांच का विषय
फतेहपुर
धरमवीर सिंह
फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई में प्रधानों के द्वारा आवास पर बरती गई अनियमितता व प्रधानों व ग्राम सचिव के द्वारा की जा रही हैं उगाही, अपने आप में एक जांच का विषय बन रही है।
आपको बताना लाजमी होगा की विकासखंड देवमई में ज्यादातर ग्राम पंचायतों में प्रधान व सचिव की मिलीभगत से आवास के नाम पर कहीं धन उगाही तो कहीं आवास में अनियमितता एक बहुत ही बड़ी समस्या बन चुकी है। जहां ग्राम पंचायतों में पात्रों को आवास ना देकर वहीं जिन के आवास बड़े-बड़े बने हुए हैं उन्हें आवास दिया जाना खुद में एक जांच का विषय है।
वही आपको बताना चाहेंगे कि जब हमारे संवाददाता क्षेत्र में घूम रहे थे तो एक ग्राम पंचायत ऐसा भी मिला जहां पर गांव के एक आदमी ने बताया कि आवास तो मिला ही नहीं परंतु वह जहां पर रह रहे हैं, अपना छप्पर डालकर वह ग्राम पंचायत की जमीन होने के कारण प्रधान उन्हें वहां से भी हटने के लिए कह रहा है यह ग्राम समाज की जमीन है तो उसे खाली कर दे।
Comments
Post a Comment