विकास से कोसो दूर होला पुरअपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है
फतेहपुर
धरम वीर सिंह
फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई थाना औंग के अंतर्गत होलापुर गांव फाइलों में चाहे जितना विकास दर्ज हो लेकिन धरातल में कही भी दूर दूर तक नही दिखाई पड़ रहा है
इसकी बानगी सिर्फ सम्पर्क मार्ग व गंदे जल की निकास की नालियों से लिया जा सकता है
जहां सम्पर्क मार्ग के नाम बड़े बड़े गड्ढे व नालियों की जगह गड्ढे ने अपना भयंकर रूप अख्तियार कर लिया है जो गंदगी से लवरेज है
अब बात करते है उन सफाई कर्मी की जिन्हें सरकार ने स्वच्छ ग्राम की कल्पना साकार करने के लिए नियुक्त किया है लेकिन हास्यप्रद ये है कि वो भी ग्राम प्रधान के दरबार दरबारी बन कर रह गया
इस बावत ग्रामीण की माने तो सफाई कर्मी हमेशा नदारद ही रहता है जिसके चलते सभी नालियां भी ब्लॉक हो चुकी हैं।
आपको बता दें होलपुर गांव जहां पर औग स्टेशन से हटिया चौराहा नेशनल हाईवे पर जाने का शॉर्टकट संपर्क मार्ग है। जो होलापुर गांव के इसी रास्ते से जाता है और आपको बताना लाजमी होगा कि प्रधान जहा विकास के नाम पर गड्ढे दे रहा है वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी से हफ़्ता लेने के कारण विकास के नाम पर सड़क पर गड्डे बचे हैं और नालियों में बस कचरा रह गया हैं कि विकास के नाम पर प्रधान ने कितने घोटाले किए हैं जो गांव की नालियां और सड़क जिन्हें देखकर सब कुछ पता चल जाता है वहीं इस गंदगी से पैदा हो रहे मच्छर एक भयावह स्थिति को न्योता दे रहे हैं।
बताना लाजमी होगा की राम शंकर के घर से लगाकर राम भरोसे के घर तक की यही कंडीशन की गई है, बाकी रास्ते पर इंटरलॉकिंग है इससे यह बयां होता है कि प्रधान ने अपनी कोई जाति दुश्मनी को निभाते हुए इस रास्ते को इस कदर छोड़ा है वही थोड़ा सा रास्ता ऐसा छोड़ा गया है ही ना ही नाली बनाई गई है इससे यह बयां होता है कि प्रधान इस को ध्यान में रखते हुए विकास के नाम पर इस तरह के कारनामे करते हैं।
Comments
Post a Comment