गोरखपुर : ब्लॉक स्तरीय आशा और ए एन एम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के तत्वाधान में श्री ट्रान इंडिया मेयर्स इंटिको टेक्निकल सर्विस लखनऊ द्वारा ब्लॉक स्तरीय आशा ए एन एम संगीनी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा गोरखपुर में शुरू हुआ। प्रशिक्षण के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा के अधीक्षक सतीश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद एवं योग के माध्यम जन स्वास्थ एवं संचारी गैर संचारी रोगों (विशेषकर मधुमेह) के बचाव पुनर्वास व अपशमन में आयुष विधाओ की उपयोगिता रहा। भारत में स्वदेशी चिकित्सा प्रणाली आयुर्वेद सिद्ध यूनानी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रचलित स्थानीय स्वास्थ्य पद्धतियों की एक समृद्ध परंपरा है प्राथमिक स्तर पर आशा महिला एनम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो समुदाय में स्वास्थ्य और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का संचालन करती हैं उनकी सहायता मधुमेह सहित आम बीमारियों के लिए रोकथाम हेतु आयुष चिकित्सा
पद्धति को मुख्यधारा में लाने के लिए तथा समुदाय के बीच आयुर्वेद व योग को लोकप्रिय बनाने हेतू ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षक के रूप में - डॉ मिथिलेश पाठक, डॉ नीलिमा, डॉ सविता ओझा, डॉ प्रियंका शाही ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बी सी पी यम विनोद जी केन्द्र संयोजक के रूप में तुषार श्रीवास्तव एंवम सह संयोजक विकास कुमार यादव तथा टीम मेम्बर सुधाकर यादव, धर्मेन्द्र गौड़, सितांशु यादव, गुड्डू आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट रबिंद्र निषाद।
Comments
Post a Comment